टिक टॉक Tik Tok Musicaly से टूटी शादी मामला दुल्हन के टिक-टॉक पर डांस करने को लेकर है

नांदेड टुडे_हैदराबाद 10 नवम्बर 2018 तेलंगाना स्टेट में आज शाम बाद नामज ए असर में होने वाली शादी निकाह से एक घंटा पहले टूट गई बताया जा रहा है लड़का सऊदी अरब में काम करता था और शादी के लिए छुट्टिया लेकर तेलंगाना राज्य पहुँचा था



लड़के को शादी से पहले अचानक उसके किसी दोस्त ने दुल्हन का Tik Tok वाला डांस विडियो दिखा दिया, दुल्हें ने दुल्हन का कुछ महीने पुराना विडियो जैसे ही देखा उसी समय लड़की के वालिद को फोन कर उन्हें शादी केंसल करने वाली बात कही


लड़की के पिता ने लड़के को कहा के सभी मेहमान आपका इंतज़ार कर रहे है अगर तुम बारात लेकर नहीं आए, "तो मैं तुम्हे धोखा देने के इल्जाम में इसकी रिपोर्ट पुलिस में कर दुंगा"


परंतु लड़के का जवाब सुनकर लड़की के पिता के होश उड़ गए, लड़के ने कहा के शादी करने से तो अच्छा है कि कुछ दिन मैं सलाखों के पीछे रहना पसंद करूँगा, लेकिन सोशल मीडिया में गैर मर्दों को अपना हुस्न बताने वाली तुम्हारी बेटी से शादी नहीं करूँगा


सूत्रों के अनुसार दूल्हा के घर वाले इस्लामिक और गोशे पर्दे के पाबंद है जिसके कारण इनके परिवार वाले सोशल मीडिया में वायरल होने वाली लड़कीयों को पसंद नहीं करते


शादी तो टूट गई परंतु सोशल मीडिया पर लाखों मुस्लिम लड़किया नाचती-गाती और डॉयलाग मरती नजर आर ही है जिसको इस्लाम के खिलाफ माना जाता है

“फेसबुक से कॉपी”


Gaon Ki Ladki

देश दुनिया की तमाम नई नई हिंदी उर्दू शायरी व दुनिया भर के खूबसूरत फोटोज देखने और पढ़ने के लिए मुझे फॉलो करें फेसबुक @LifeinSafar नाम " गांव की लड़की "

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu