बहराइच पुलिस ने अपहरण किशोरी को महिला सिपाहियों की मदद से 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया

बहराइच के बौंडी थाने की पुलिस ने अपहृत किशोरी को महिला सिपाहियों की मदद से 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इसके साथ ही नामजद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद किशोरी को महिला सिपाही की अभिरक्षा में मेडीकल को भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।


बहराइच पुलिस ने अपहरण किशोरी को महिला सिपाहियों की मदद से 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया
बहराइच पुलिस



बौंडी थाने के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी का 11 सितम्बर की शाम अपहरण हो गया था। पीड़ित पिता ने तलाश की किन्तु उसकी कोई जानकारी नहीं होने पर एक युवक को नामजद कर तहरीर देने पर अपहरण व पाक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया गया था।


एसएचओ प्रेम प्रकाश पांडेय को शनिवार की शाम भनक लगी कि इस मामले में नामजद आरोपी तटबंध के पास देखा गया है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ महसी शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रघुवीर गौतम, सिपाही विप्लव चौरसिया, अभिषेक गुप्ता और महिला सिपाही सोनी, प्रियंका यादव को साथ लेकर दबिश दी।



अपहृत किशोरी व नामजद आरोपी कोदही गांव के पंडितपुरवा निवासी विन्दर उर्फ वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर रेप की धारा की भी एफआईआर में वृद्धि की गई है।


नाम पता अभियुक्त


विन्दर उर्फ विरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र रामचन्दर उम्र करीब 24 वर्ष नि0 पंडितपुरवा दा0 कोदही थाना बौण्डी जनपद बहराइच ।


बरामदगी व गिरफ्तारी टीम का विवरण

  • 1. वरि0उ0नि0 श्री रघुवीर गौतम 
  • 2. का0 विप्लव चौरसिया 
  • 3. का0 अभिषेक गुप्ता 
  • 4. म0का0 सोनी 
  • 5. म0का0 प्रियंका यादव

IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu