फखरपुर आरसीसी सड़क पर दबंगों का कब्जा" हो रहा आवास निर्माण

बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर में आरसीसी सड़क पर दबंगों द्वारा कब्जा कर हो रहा है आवास निर्माण


फखरपुर आरसीसी सड़क पर दबंगों का कब्जा" हो रहा आवास निर्माण
फखरपुर में हो रहा आवास निर्माण

बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर में आरसीसी सड़क के किनारे दबंगों द्वारा कब्जा कर हो रहा है आवास निर्माण, ग्रामवासियों का कहना है की कुछ दबंग साबिर अली, रिजवान अहमद, रिहान अहमद आदि द्वारा देर रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर मार्ग पर आवास निर्माण कर मार्ग को पूर्ण तरीके से बंद करने का प्रयास किया जा रहा है, 





जिस पर स्थानीय ग्रामवासियों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा अशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए और दूर तक अपनी पहुंच बताते हुए निर्माण कार्य न रोकने की दी धमकी, स्थानीय ग्रामवासियों का कहना है कि कस्बा फखरपुर बाजार को जोड़ने वाली यह मार्ग है प्रतिदिन इसी मार्ग से होकर सैकड़ों यात्रियों का आवागमन रहता है। अवैध तरीके से हो रहे आवास निर्माण के संबंध में ग्राम वासियों द्वारा नायब तहसीलदार कैसरगंज व फखरपुर पुलिस को पत्र लिखकर सूचना दे दी है अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।


Report Saeed Khan
IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu