बहराईच: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला चढ़ा बहराईच पुलिस के हत्थे

बहराईच में महिला का अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये वसूलना तथा बाद में रूपया न मिलने पर उक्त फोटो विडियो व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर वायरल करने के आरोप में बहराईच पुलिस ने एक आरोपी को ग्रिफ्तार किया है

बहराईच: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला चढ़ा बहराईच पुलिस के हत्थे
ग्रिफ्तार अभियुक्त अल्ताफ



बहराईच पुलिस ने उस अपराधी अधिनियम 258/2020 ,धारा 384, 506, 507, ईपीसी व आईटी एक्ट 67A, की धारा लगाकर ग्रिफ्तार कर उसे जेल भेज दिया 

01
ग्रिफ्तार अभियुक्त अल्ताफ पुत्र इरशाद निवासी ग्राम उपधी थाना जरवल रोड जनपद बहराइच का रहने वाला है

यह था पूरा मामला


दिनांक 26.09.2020 को मु0अ0सं0- 258/2020 धारा 384,506,507 IPC व 67A  IT Act में नामजद अभियुक्त अल्ताफ पुत्र इरशाद निवासी ग्राम उपधी थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह मय हमराही के पतारसी- सुरागरसी करता हुआ ग्राम उपधी से समय 10.00 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त को थाना जरवल रोड लाया गया और गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu