फखरपुर बिजली चोरी करने पर हुवी कार्रवाई
बहराइच। विद्युत विभाग के सतर्कता दल ने बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार को फखरपुर विद्युत उप केंद्र के कस्बा फखरपुर में कई जगह आकस्मिक छापामार कार्रवाई की।
![]() |
फखरपुर ख़बर का असर |
वहीं बिजली चोरी करने वाले पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया बाकी बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को 2 लाख 75 हजार 433 रुपये का जुर्माना भी किया गया है और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से 85 हजार 6सौ 16 रूपये वसूले गए। इससे बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मच गया।
Top Stories: Newly
खास यह है कि विद्युत चोरी करने वालों के मीटर व सर्विस लाइन खोलकर जब्त भी किए हैं। दरअसल, कोरोना काल में विद्युत विभाग भी लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं होने तथा बिजली चोरी के बढते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता दल अब सक्रिय हो गया है।
फखरपुर विद्युत उप केंद्र में जैसे ही सतर्कता टीमों ने सुबह विद्युत चोरी पकड़ने की कार्यवाही की तो लोगों में हडकंप मच गया। विद्युत चोरी करने वालों की नींद खुलती, उससे पहले ही सतर्कता दल ने छापा मार दिया और बिजली चोरी पकड़ने की कार्यवाही कर 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियन्ता ने बताया कि कस्बा फखरपुर आदि जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ने की कार्यवाही की गई विद्युत चोरी के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।