थाना फखरपुर: पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहन में लादकर लिये जा रहे 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

फखरपुर: पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहन में लादकर लिये जा रहे 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार बहराइच ।

थाना फखरपुर: पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहन में लादकर लिये जा रहे 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना फखरपुर


विवरण: आज दिनांक 22.09.2020 को पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे श्री अरूण चन्द्र , क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कुशल निर्देशन में श्रीप्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना फखरपुर द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा कदियापुर मोड़ पर वाहन चैकिंग की जा रही थी कि एक वाहन पिकप में महर्षवंशीय पशुओं ( 04 अदद भैसे व 01 अदद पाड़ा ) को भूखे प्यासे क्रूरतापूर्वक वाहन में लादकर लिये जा रहे 02 व्यक्तियों गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा महर्षवंशीय पशुओं को वाहन से उतार कर मुक्त कर चारा पानी दिया गया तथा अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 337/2020 धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया । 


नाम पता अभियुक्त:


1. नूरआलम पुत्र सिद्दीक नि0 भयारा थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी ।

2. रईश पुत्र अब्दुल हक नि0 भयारा थाना जहाँगीराबादा जनपद बाराबंकी ।

IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu