बहराइच खेत में काम कर रहे हैं किसान को गड़ासे से गर्दन और चहरे पर किया हमला

बहराइच में किसान पर गड़ासे से हमला


बहराइच खेत में काम कर रहे हैं किसान को गड़ासे से गर्दन और चहरे पर किया हमला
बहराइच में किसान पर गड़ासे से हमला


बहराइच: हरदी थाना क्षेत्र के नथुवापुर में रविवार की देर रात खेत में मड़ई डालकर फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारा फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.





हरदी थाना क्षेत्र के नथुवापुर गांव निवासी 80 वर्षीय नंकुन्ना गांव के बाहर खेत मे मड़ई डालकर रह रहा था। देर रात हमलावर ने बांके से हमला गर्दन व चेहरे पर कई वार किए। शोर सुनकर सूचना पाकर पहुंचे आसपास के लोग पहुंचे। गंभीर हालत में वृद्ध को उपचार के लिए सीएचसी ले गए, जहां वृद्ध ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.



एसओ ने बताया कि रविवार को वृद्ध की हत्यारोपी कुछ कहासुनी हुई थी। हत्यारोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। एसओ ने बताया कि नथुवापुर निवासी हत्यारोपी सूरज पुत्र चंद्रशेखर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल ताबड़तोड़ हो रही हत्या की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है। तीन दिन पूर्व रमपुरवा में भी जमीनी विवाद को लेकर वृद्ध की हत्या कर दी गई थी.

IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu