बहराइच: रविवार देर शाम रामगांव थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव में दो सहेलियों की पेड़ पर फांसी लगाकर संदिग्ध हालत में मौत हो गयी सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद सहित थाने की फोर्स मौजूद रही ।
![]() |
पेड़ से लटककर दो सहेलियों की मौत |
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव के निकट एक गूलर के पेड़ से दो किशोरियों का शव लटकने की सूचना मिलने पर आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतारा गया।
Top Stories: Newly
थाना राम गांव क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव की है। रविवार देर शाम यहां दो किशोरियों का शव गांव के बाहर लगे गूलर के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। एक साथ दो किशोरियों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालाकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मनपुर की 18 वर्षीय लक्ष्मी व 17 वर्षीय प्रेमा शाम को घर से निकली थी। लगभग आधे घंटे बाद दोनों का शव के उत्तर-पश्चिम में गूलर के पेड़ की डाल पर फंदे से लटकता ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना परिवारजनों व पुलिस को दी गई।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ शंकर प्रसाद, एसओ अभय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक किशोरियों के परिवारजनों से पूछताछ की। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी नमूना ग्रहीत किया है। इस मामले में अभी तक मृतका के परिवारजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। एएसपी ने बताया कि हत्या-आत्महत्या की जांच की जा रही है