उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली सप्लाई देने में नाकाम विद्युत उपकेंद्र फखरपुर - सईद खान

फखरपुर में नहीं आती बिजली


बहराइच: फखरपुर विद्युत केंद्र के उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में दिन प्रतिदिन घंटों बिजली कटौती व लो वोल्टेज की परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है 

फखरपुर में नहीं आती बिजली
बिजली सप्लाई



फखरपुर बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता


फखरपुर एक तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली सप्लाई मुहैया कराने का दावा करता है तो वहीं दूसरी तरफ फखरपुर विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं की माने तो उन्हें प्रतिदिन लगभग 8 से 10  घंटे ही मात्र बिजली सप्लाई मिलती है, ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है कि उनकी इन समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, 




किसी समस्या को लेकर उपभोक्ता जब उन्हें फोन करते हैं तो दिए हुए सीयूजी नंबर कुछ बंद बताते हैं और कुछ नंबर पर कई बार रिंग जाने के बाद भी फोन नहीं उठता विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों ने अपने सीयूजी मोबाइल नंबर के बदले पर्सनल नंबर ले रखा है जो उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता ऐसे में उपभोक्ताओं को सदा निराशा ही हाथ आती है।


 इस संबंध में जब इस संवाददाता द्वारा बहराइच 220 के वी ए पावर स्टेशन अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम फखरपुर विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र को प्रतिदिन 18 घंटे बिजली मुहैया कराते हैं बाकी की जानकारी आप खुद फखरपुर पावर हाउस के जेई से पता कर ले, इसी संवाददाता द्वारा कई बार एसडीओ, 


फखरपुर जेई नहीं उठता फोन



जेई के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया पर एक बार भी नहीं उठा फोन सोचने का विषय है जब पत्रकारों का फोन नहीं उठाते आला अधिकारी तो उपभोक्ताओं की समस्याओं का कैसे करेंगे समाधान फखरपुर कस्बा से बाजार को जाने वाली मार्ग के दोनों तरफ घनी आबादी के बीच ग्यारह हजार लाइन के जर्जर तार लटकते नजर आते हैं आए दिन जर्जर तार टूट जाने की सूचना कर्मचारियों को दी जाती है घंटों मशक्कत के बाद कर्मचारी उसे दुरुस्त कर किसी तरह सप्लाई चालू कर देते हैं 

बिजली विभाग को ट्विटर पर शिकायत से भी नहीं होता काम




उन जर्जर तारों को बदलने को लेकर उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत की पर अब तक नहीं बदले गए जर्जर तार कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं अधिकारी, विद्युत कर्मचारियों की माने तो फखरपुर उप केंद्र में ट्रांसफार्मर में फ्यूज बांधने व तार जोड़ने के लिए बिजली तारो की नहीं है व्यवस्था पुराने जर्जर तारो से ही किसी तरह चलता है काम, आए दिन उपभोक्ताओं को रोस्टिंग, ब्रेकडाउन, 

शटडाउन व फीडर ट्रिप का बहाना बताते हैं, फखरपुर बिजली विभाग के अधिकारी


शटडाउन व फीडर ट्रिप का बहाना बताते हैं विभाग के अधिकारी, उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें प्रतिदिन 8 से 10 घंटे बंपर कटौती के साथ बिजली मिलती है सुबह 5:00 बजे बिजली कटौती के बाद सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 तक मात्र एक घंटा बिजली सप्लाई मिलती है दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे के बाद एक या 2 घंटे के लिए ही उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई प्राप्त होती है तीसरी शिफ्ट में रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लो वोल्टेज से दीए की तरह घरों में जलती है बिजली, 

वोल्टेज का कारण यह भी बताया जा रहा है


इसी प्रकार अधिकतर समय में बदलाव भी किए जाते है' कस्बे में लो वोल्टेज का कारण यह भी बताया जा रहा है कि चोरी चुपके बड़ी मात्रा में लोगों ने अपने घरों "ऐसी" लगा रखी है जिससे बाकी उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली दुरुस्त नहीं मिलती इस बड़ी लापरवाही की वजह विद्युत विभाग के अधिकारियों को ही बताया जा रहा है उपभोक्ताओं का कहना है क्षेत्र में ना किसी प्रकार की जांच आती है और ना ही उनकी समस्या सुनी जाती है ऐसे में घनघोर अंधेरे और भीषण गर्मी का प्रकोप झेलते नजर आ रहे हैं फखरपुर उपकेंद्र के बिजली उपभोक्ता।

रिपोर्ट: सईद खान
IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu