बहराइचः
दहेज के लिए रोशनजहां की हत्या मामले में पति सहित दो पर केस दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। युवती की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था
![]() |
FIR |
नवाबगंज थाने के केवलपुर निवासी जिब्राइल पुत्र तय्यूम की पत्नी रोशनजहां की गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, इसकी जानकारी मृतका के मायके वालों को लगी, रोशनजहां का पिता श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के बढ़नीपुर निवासी इलियास खां पुत्र अली बहादुर अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को बेटी की ससुराल पहुंचे,
Top Stories: Newly
बेटी की मौत की वजह के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली, मृतका के शरीर पर चोटें मिली, इसकी सूचना तहरीर थाने पर दिए जाने पर पुलिस ने मृतका के पति जिब्राइल सहित दो के विरुद्ध दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी.
Nuce
जवाब देंहटाएं