बहराईच: शिक्षा मित्र संघ ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बहराइच । शिक्षामित्रों का समायोजन माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा  25 जुलाई 2017 को  निरस्त कर दिया गया था

बहराईच: शिक्षा मित्र संघ ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा मित्र संघ

बहराइच । शिक्षामित्रों का समायोजन माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा  25 जुलाई 2017 को  निरस्त कर दिया गया था जिसके उपरांत संघ द्वारा लंबे समय तक लखनऊ में धरना प्रदर्शन व मुंडन  करवाएं उसके फल स्वरुप उत्तर प्रदेश सरकार ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में अगस्त 2018 को शिक्षामित्रों के भविष्य निर्धारण हेतु कमेटी का निर्धारण कर अग्रिम 3 माह दीपावली तक भविष्य सुरक्षित करने का वायदा किया गया था। 





लेकिन 2 वर्ष बीत चुके कमेटी की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हो पायी कमेटी की रिपोर्ट जारी कराने के लिए शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता/जिला अध्यक्ष शिव श्याम मिश्र व जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्री वास्तव के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया 



इस दौरान अनिल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष , राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष ,शेष राज तिवारी जिला संयोजक , दिनेश गौतम जिला उपाध्यक्ष , अनिल कुमार बर्मा जिला प्रभारी , मनीष प्रताप सिंह जिला संगठन मंत्री , रिजवान अली ब्लाक अध्यक्ष बलहा , बिनोद तिवारी , जीत कुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष शिव पुर, बिनोद यादव , कमल कुमार मौर्य, अब्दुल कलाम ,  सतीश यादव ,अजय श्री़आस्तव , राम गोविन्द , मगन बिहारी सहित जिला व ब्लाक पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu