बहराईच: बहराइच में बच्चे को गलत दवा देने से हालत बिगड़ी, अस्पताल की बढ़ी मुसीबत

बहराईच: बहराइच में बच्चे को गलत दावा देने से हालत बिगड़ी, अस्पताल की बढ़ी मुसीबत
पड़ित का फोटो

बहराइच जनपद में नवाबगंज इलाके के एक गांव स्थित निजी चिकित्सक के इलाज से बच्चे की हालत गंभीर हो गई, आनन फानन में उसे शहर ले जाकर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, पीड़ित पिता का आरोप है कि एक्सपायरी दवा देने से बच्चे की हालत खराब हुई है, पीड़ित ने (CMO) व थाने में इस मामले को लेकर तहरीर दी है,


Highlights:
Title:in Bahraich, the condition worsened by the child taking the wrong medicine, बहराईच: बहराइच में बच्चे को गलत दवा देने से हालत बिगड़ी, अस्पताल की बढ़ी मुसीबत

Top Stories: Newly

Powered By Fakharpur News


नवाबगंज थाना छेत्र का है मामला 


नवाबगंज थाना क्षेत्र के नानपारा नवाबगंज मार्ग पर अवधूत गांव चौराहे पर एक निजी चिकित्सक मेडिकल स्टोर व क्लीनिक का संचालन करता है, इसी थाने के बंसतपुर कालिका के मजरा  रिक्खी गांव निवासी सुशील सिंह अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को बुखार की शिकायत होने पर इलाज के लिए निजी क्लीनिक पर ले गए थे, 


01
उनका कहना है कि डॉक्टर ने बच्चे को जो दवा पिलाई, कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और बच्चा बेहोश हो गया, परिजन बच्चे को जिला मुख्यालय लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,


सुशील के मुताबिक बच्चे को एक्सपायरी दवा दे दी गई है, जिससे उसकी हालत बिगड़ी है, शहर लाने पर इलाज के बाद बेटे की हालत में सुधार हुआ है, लेकिन अभी बच्चे का इलाज चल रहा है, 


चिकित्सक ने बच्चे को गलत दवा से इंफेक्शन होना बताया है गया है, नवाबगंज थाना प्रभारी (SHO) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत नहीं मिली है, शिकायत आते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा,
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu