बहराईच: एसपी ने किया कई सारे दरोगा का तबादला, - कानून व्यवस्था को लेकर उठाया ये कदम

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने मोतीपुर थाने की जालिम नगर पुलिस चौकी प्रभारी रवि प्रकाश को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने को एक निरीक्षक व 14 दरोगाओं को इधर से उधर भेज दिया है,

बहराईच एसपी ने किया कई सारे दरोगा का तबादला
Bahraich SP: Photo ANI

भग्गड़वा पुलिस चौकी प्रभारी की कमान चंद्रशेखर प्रजापति को सौंपी है. एसपी ने जालिम नगर पुलिस चौकी प्रभारी रवि प्रकाश को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है, उनकी काफी शिकायतें मिल रही थी। जबकि पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक योगेन्द्र कुमार को नगर कोतवाली में निरीक्षक अपराध का दायित्व सौंपा है



नवाबगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार की तैनाती इसी पद पर नगर कोतवाली में की गई है, हुजूरपुर थाने के भग्गड़वा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया था, कोतवाली देहात में तैनात दरोगा चंद्रशेखर प्रजापति को भग्गड़वा पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए हैं,





खैरीघाट थाने की बैवाही पुलिस चौकी प्रभारी विजय सेन यादव को भी शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया था। पुलिस लाइन से दरोगा अरविंद कुमार को बैवाही पुलिस चौकी प्रभारी की कमान सौंपी है, 



मुर्तिहा कोतवाली की प्रस्तावित अमृतपुर पुरैना पुलिस चौकी प्रभारी बेचू प्रसाद गौड़ को हरदी थाने की महसी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है, महसी चौकी प्रभारी अजय कुमार पांडेय को नगर कोतवाली की कानूनगोपुरा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कानूनगोपुरा चौकी प्रभारी सुरेश बाबू यादव को नानपारा कोतवाली की राजा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है, 



राजा बाजार चौकी प्रभारी शैलकांत उपाध्याय को जरवलरोड थाने की घाघराघाट पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, पुलिस लाइन में तैनात दरोगा नरेन्द्र कुमार को नगर कोतवाली की रोडवेज पुलिस चौकी प्रभारी की कमान मिली है, कोतवाली नगर में तैनात दरोगा शेषनाथ यादव देहात कोतवाली की चिलवरिया पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है। पयागपुर थाने के मल्लावां पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश द्विवेदी को जालिम नगर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है,



पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक बृजभान यादव को मल्लावां पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है, रामगांव थाने की गंभीरवा पुलिस चौकी प्रभारी गौरव सिंह को नवाबगंज थाने की प्रस्तावित संतलिया पुलिस चौकी भेजा गया गया है, पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अमितेन्द्र सिंह को गंभीरवा पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, इसके अलावा एसपी ने खैरीघाट थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार को रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी की कमान सौंपी है,

IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu