बहराईच: फखरपुर में 10 लोग मिले कोरोना वायरस से संक्रमित, हो सकती है एरिया सील

फखरपुर: कोविड-19: फखरपुर थाने में एक साथ हुवे 10 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
पूरे भारत में जहां कोरोना वायरस कोविड-19 का आतंक मचा हुआ है हर तरफ डर का माहौल है वहीं।

फखरपुर में 10 लोग मिले कोरोना वायरस से संक्रमित
फाइल: "फोटो फखरपुर सिटी" फोटो फखरपुर न्यूज


जनपद बहराईच के, थाना फखरपुर में एक साथ 10 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस, से संक्रमित मिलने पर आस पास के लोगों में डर भर गया हैं। आस पास के ग्रामीणों का कहना है इससे पहले फखरपुर में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था लेकिन जब पुलिस वाले संक्रमित हो सकते हैं तो हम आम जनमानस को रखना होगा खास खयाल।



Highlights:
Title: फखरपुर थाने में एक साथ हुए 10 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस, - ten policemen together corona positive in Fakharpur police station

Top Stories: Newly

Powered By Fakharpur News




कोरोना वायरस - कोविड-19 से बचने के लिए अपनाए ये उपाय



1. कमसे कम एक दूसरे व्यक्ति से 2 से 3 मीटर की दूरी बनाए रखे.
2. घर से निकलते समय या एक दूसरे व्यक्ति से बात करते समय मुह पर मुखौटा (Mask) लगाई यदि मुखौटा (मास्क) नहीं है तो कपड़े से या रुमाल से मुह ढके रखें और दो मीटर की दूरी बनाए रखें.
3. किसी चीज़ को छूने से पहले उस चीज़ पर सेनिटाइजर कर दे यदि सेनिटाइजर नहीं है तो उसे पानी से ही धूल ले इसमें गर्म पानी बहुत फायदेमंद है.
4. जब भी किसी चीज़ को छुवे तत्काल साबुन या सेमपू से हाथ धोए.
5. कोरोना वायरस से बचने के लिए जितना हो सके उतने बार हाथ धोए बार बार.
6. ध्यान रहे अपने बच्चों को किसी के साथ खलने न दे वरना बच्चों को ये वायरस जल्दी हो सकता है.
7. यदि घर में माता पिता ज्यादा उम्र के हैं तो उनका खास खयाल रखें उनकी साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे क्योंकि ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति को ही ज्यादा यह वायरस हो रहा है.
8. किसी भी शादी विवाह समारोह में बिकलुल भी न जाए क्या पता उसमें कौन कोरोना से संक्रमित हो जो आपको भी संक्रमित करदे.
9. बाजार से साग सब्जी खरीदने के बाद घर में साग सब्जी फ्रीज आदि में रखने से पहले उसे सही से धो कर रखें और बनाने से पहले उसे सही से धो ले.
10. ज्यादा खरीददारी करने से बचे अगर जीवित रहे तो फिर खरीददारी कर सकते हैं और शासन प्रशासन का पूरा सहयोग कीजिए ये आप के भलाई के लिए ही दिन रात आप को कोसते रहते हैं.


पूरे भारत मे अब तक 42, 277,584 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तथा 72, 816 मौते हो चुकी हैं, आप भी इसका मज़ाक न बनाइये

यदि ये लेख आप के लिए उपयोगी है तो इसे अपने परिवार के सदस्यों में साझा करें Stay Home घर में रहे सुरक्षित रहें
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu