हैदराबाद से भाजपा के सांसद टी राजा के ऊपर फेसबुक इंस्टाग्राम ने की कड़ी कार्रवाई


हैदराबाद से भाजपा के सांसद टी राजा के ऊपर फेसबुक इंस्टाग्राम ने की कड़ी कार्रवाई

BJP MLA T Raja

मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले फेसबूक ने भाजपा नेता टी. राजा सिंह के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया है, यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जबकि फेसबुक पर बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच मामले में पक्षपाती रवैया अपनाने के आरोप लग रहे है.


फेसबुक के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री को रोकने की हमारी नीति का उल्लंघन करने पर हमने राजा सिंह को फेसबुक से बैन कर दिया है।’ फेसबुक ने इंस्टाग्राम से भी राजा सिंह को बैन कर दिया है.


Highlights:
Topic: Facebook bans Facebook Instagram account of BJP MLA T Raja, फेसबुक ने भाजपा विधायक टी राजा के फेसबुक इंस्टाग्राम एकाउंट पर प्रतिबंध लगाया

Top Stories: Newly



बता दें कि हाल ही में बीबीसी वॉल स्ट्रीट जर्नल रॉयटर्स और टाइम मैगजीन ने खबरें प्रकाशित की थीं। जिसमे कहा गया था कि फेसबुक भाजपा की नीतियों का समर्थन कर रही है और उसकी पार्टी के नेता टी राजा सिंह के भड़काऊ बयानों को अपने प्लेटफॉर्म से नहीं हटा रही है.


वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मद्देनजर, एक संसदीय पैनल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कथित दुरुपयोग के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए फेसबुक के प्रतिनिधियों को भी बुलाया था। वहीं मंगलवार को सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों पर चुनावों में एक विशेष पार्टी के लोगों की मदद करने का आरोप लगाया था.

उन्होने लिखा था कि फेसबुक के कर्मचारी चुनावों में लगातार हार का सामना करने वाले लोगों तथा प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ”गाली” देने वालों का समर्थन कर रहे हैं.
IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu