अब प्रधानमंत्री के वीडियो पर नहीं कर सकेंगे डिसलाइक और कमेन्ट

अब प्रधानमंत्री के वीडियो पर नहीं कर सकेंगे डिसलाइक और कमेन्ट
PM Modi Photo Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मन की बात" कार्यक्रम को यूट्यूब पर 4.5 लाख से ज्यादा डिसलाइक मिलने के बाद अब पीएमओ इंडिया ने अपने यूट्यब चैनल को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पीएमओ इंडिया के यूट्यब चैनल पर कमेंट का सेक्शन ऑफ कर दिया.


पीएमओ इंडिया के यूट्यब चैनल पर कमेंट सेक्शन के साथ-साथ लाइक और डिसलाइक भी बंद नजर आ रहा है यानि अब यूजर न तो किसी भी वीडियो को लाईक और डिसलाइक नहीं कर सकेंगे, इसके साथ वह अब कोई कमेन्ट भी नहीं कर पाएंगे.





बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम में कोरोना से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक पर बात की। पीएम ने इस बार ओणम त्योहार की बात की और भारतीय उद्यमियों को खिलौनों के कारोबार में संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया.


पीएम ने स्वदेशी खिलौने के निर्माण पर ज़ोर देते हुए कहा ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की है लेकिन इतने बड़े कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बहुत कम है इसके अलावा पीएम ने यह भी कहा कि डिवेलपर्स को भारत में कंप्यूटर गेम्स बनाने चाहिए.


इस कार्यक्रम वीडियो को भाजपा के अलावा पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया, जहां इस पर 70 हजार से ज्यादा बार डिसलाइक किया गया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मन की बात प्रोग्राम के वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक आए.


IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu