तुर्की के फेमस ड्रामा सिरीज़ एरतूगरुल गाजी में, एरतूगरुल गाजी का क़िरदार निभाने वाले, इंगित अल्तान दुज़्यातान (Engin Altan Duzyatan) एक बार फिर से इंटरनेट की सुर्खियों में बने हुए हैं.
![]() |
Photo PTV Home |
वजह है एंगिन अल्टान दुज़ीतन का एक ट्वीट
दरअसल ग्रीर्ट विल्डरर्स नामक एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा "मेरा सपना एक है इस्लाम को रोकना" साथ ही एक #StopIslam से हैशटैग भी लगाया उसी, इस्लामोफोबिया ट्वीट पर एंगिन अल्टान दुज़ीतन (Engin Altan Duzyatan) उर्फ एरतुगरुल ने, उसे लताड़ लगाते हुए जवाब में लिखा.
Title: केरल: में थी कभी मैथ की शिक्षक, अब मांग रही रेलवे स्टेशन पर भीख, -
Was once a teacher of maith, now begging at railway station
Top Stories: Newly
Also Read: अगर दुनिया में मुस्लिम ना होते तो क्या होता
Also: Sadak 2 2020 full Movie Free Download
ग्रीर्ट विल्डरर्स को एंगिन अल्टान दुज़ीतन का मुहतोड़ जवाब
01
आप पहले व्यक्ति नहीं हैं, तुम्हारे पूर्वज रामेस ii का भी यही सपना था और उनके शव को पोस्टिंग के लिए एक सबक के रूप में बचाया गया था, लेकिन आपने इससे कुछ नहीं सीखा"
इस मुहतोड़ जवाब से एंगिन अल्टान दुज़ीतन की हो रही खूब सराहना.
वहीं इस ट्वीट के वायरल होने के बाद यूज़र्स खूब अपना रिएक्शन्स दे रहे हैं एंगिन अल्टान दुज़ीतन की लोग खूब सराहना कर रहे हैं, आप को बता दे एंगिन अल्टान दुज़ीतन इसराइल और यूएई के समझौते की सख्त मुख़ालिफत की थी.