Viral News: केरल: के मल्लापुरम में थी कभी मैथ की शिक्षक, अब रेलवे स्टेशन पर मांग रही भीख

केरल: तस्वीर में दिख रही यह महिला केरल के मल्लापुरम में एक अच्छी मैथ्स टीचर थी एक दिन अचानक उसके स्टूडेंट ने उसे रेलवे स्टेशन के पास भीख मांगते देखा लेकिन ठीक से पहचान नहीं पाया.

केरल: के मल्लापुरम में थी कभी मैथ की शिक्षक, अब रेलवे स्टेशन पर मांग रही भीख
Photo Social Media

जब स्टूडेंट इस महिला के पास जाकर देखा कि यह तो उसकी पूर्व कक्षा शिक्षक थी, फिर उसने छात्रा ने इस महिला के बारे में पूछा की आप हमारे कक्षा शिक्षक थी क्या ये सही है।



Highlights:
Title: केरल: में थी कभी मैथ की शिक्षक, अब मांग रही रेलवे स्टेशन पर भीख, - Was once a teacher of maith, now begging at railway station

Top Stories: Newly

Also: Petromax (2020) Full Movie Hindi Dubbed, 480p 720p And Petromax (2020) Hindi Dubbed Movie



फिर उस महिला ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त होने के बाद और मेरे बच्चे मुझे अकेला छोड़ गए हैं और मैं अकेली रह गई
और न मैं वह उनके रहने के बारे में जानती हूँ वो सब कहाँ रहते हैं, इसलिए वह रेलवे स्टेशन के सामने भीख मांगने लगी गुजरा करने के लिए.

उस महिला की बात सुनते ही छात्रा रो पड़ी और उसे अपने घर ले गई और फिर उसे अच्छे कपड़े और खाने योग्य भोजन दिया और उसके भविष्य के जीने की योजना बनाई और उसके साथ अध्ययन करने वाले हर दोस्त से संपर्क किया और उसे रहने के लिए एक बेहतर जगह पर ले गई.


बच्चों ने उसे तो छोड़ दिया लेकिन जिन बच्चों को उसने पढ़ाया था उन्होंने इस महिला को नहीं छोड़ा यही गुरु शिष्य परम्परा की महानता है.ये स्टोरी इंग्लिश में दिव्या गुप्ता नामक यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है

IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu