फखरपुर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप - सईद खान

फखरपुर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप 

फखरपुर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
Via WhatsApp


बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केशव कुंडा गॉव में एक दिन पूर्व गायब युवक का शव  शुक्रवार सुबह उसी के गॉव के बाहर एक बाघ में जामुन के पेड़ से गमछे में लटकता मिला, जब इसकी सूचना गांव वालों को मिली पूरे गांव में सनसनी फैल गई देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, वहां पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, 


फखरपुर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश पेड़ से उतरवाया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई, मृतक के पिता अमृत लाल का कहना है कि उनका बेटा ननकू आत्महत्या नहीं कर सकता उसे मार के लटकाया गया है, मृतक के पिता अमृत लाल ने बताया की एक दिन पहले उनके पुत्र ननकू से किसी बात को लेकर उनके हे गांव के निवासी लोगों से कुछ झड़प हुई थी तभी से उनका बेटा गायब था, उसकी लाश सुबह जामुन के पेड़ से लटकी हुई मिली, मृतक के परिवार के मुताबिक पूरा मामला प्रेम संबंध बताया जा रहा है, इस मामले में मृतक के घर वालो ने  पुलिस को लिखित तहरीर देकर फखरपुर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है, फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कैसरगंज सी॰ओ अरुण चंद्र ने बताया प्रकरण में गहराई से जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Report: सईद खान

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu