फखरपुर समाजवादी व्यापार सभा की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न
![]() |
Photo: Tasleem - Anwar Neta - Raam Tej In Fakharpur |
फखरपुर (बहराइच) समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राकेश टेकडीवाल के आदेश अनुसार समाजवादी व्यापार सभा फखरपुर ब्लॉक अध्यक्ष शेख तस्लीम अली द्वारा ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष शेख अनवर अली के आवास फखरपुर में किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सपा पूर्व विधायक रामतेज यादव उपस्थित रहे, श्री यादव द्वारा समाजवादी व्यापार सभा से जुड़ने वाले ब्लॉक पदाधिकारी
Top Stories: Newly
वजीहुददीन वरसी उपाध्यक्ष, रबीउल सिद्दीक़ी उपाध्यक्ष, मोनिश शेख महामंत्री, फ़रदीन खान(अरसु)कोषाध्यक्ष, शुभम गौड़ महासचिव, अकील खान महासचिव, मुस्तफ़ा खान सचिव, अयान खान सचिव, आसिफ़ खान सचिव, सैफ़ इंजेमाम सचिव, आदि, सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान समाजवादी अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष शेख अनवर अली ने नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा की आप सब पार्टी को मजबूत करें और जनता के बीच जाकर अखिलेश यादव जी की समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें आप लोगों की जिम्मेदारी बड़ी है आप लोगों के प्रयास से बहराइच समाजवादी पार्टी की सभी सीटें जीतेगी।
Report: सईद खान For Fakharpur News