बहराइच शहर में युवक की चाकूओं से गोदकर की गई हत्या परिजनों व पड़ोसियों में मचा हड़कंप

बहराइच शहर: युवक की चाकूओं से गोदकर की गई हत्या परिजनों व पड़ोसियों में मचा हड़कंप


कप्तान ने घटना के जल्द खुलासे करने के दिए निर्देश

बहराइच शहर: युवक की चाकूओं से गोदकर की गई हत्या परिजनों व पड़ोसियों में मचा हड़कंप
तस्वीर ज्यादा चोटिल होने की वजह से धुंधली करदी गई है


बहराइच शहर के मध्य स्थित गेंदघर मैदान में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के शरीर पर धारदार हथियार के गहरे निशान हैं। पेट में भी धारदार हथियार से किए गए कई घाव हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सूत्रों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव मैदान में फेंका गया है। जिले के दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत "गुलामअलीपुरा निवासी चांद बाबू (25) पुत्र अख्तर गुरुवार की रात घर से निकला था। रात को वह घर नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने आस पास तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला"।




घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा
शुक्रवार की सुबह चांद बाबू का शव शहर के गेंदघर मैदान में संदिग्ध अवस्था में मिला। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर दरगाह के प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंच गए।


एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा, एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी टीएन दूबे भी घटनास्थल पहुंचे। शव के पेट और गर्दन पर चाकू के निशान पाए गए हैं। पेट पर भी गहरे घाव हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता की तहरीर पर धारा 302 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। संभावना है कि हत्या कर शव को फेंका गया है। हालांक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।


सोर्स: WhatsApp

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu