कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत:
कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडौनि निवासी अलीम पुत्र नंगू उम्र लगभग 17 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई, घर वालों में मातम का माहौल
बहराइच कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडोनी निवासी अलीम पुत्र नंगू उम्र लगभग 17 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीम पुत्र नंगू उपजाति नट जो ग्राम पंचायत कुडोनी में विगत कई वर्षों से अपना जीवन यापन कर गुजारा कर रहे थे।
Title: one child died due to electric shock in Kaiserganj
Yesterday Top Stories: Newly
सुबह बकरियों का हरा चारा लेने के लिए उसका पुत्र अलीम देवलखा ग्रामपंचायत मे टावर के निकट गूलर के पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए चारा काट रहा था डाल कट कर जैसे ही नीचे गिरी पेड़ के नीचे 11000 लाइन का विद्युत प्रवाह हो रहा था रहा था विद्युत प्रवाह होने के कारण बालक को अपने चपेट में ले लिया और पेड़ पर ही चिपक कर बालक की मौत हो गई
![]() |
कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत |
घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुराहाल।
Report: सईद खान