कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत

कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत: 

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडौनि निवासी अलीम पुत्र नंगू उम्र लगभग 17 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई, घर वालों में मातम का माहौल


कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत
कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत



बहराइच कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडोनी निवासी अलीम पुत्र नंगू उम्र लगभग 17 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीम पुत्र नंगू उपजाति नट जो ग्राम पंचायत कुडोनी में विगत कई वर्षों से अपना जीवन यापन कर गुजारा कर रहे थे। 






सुबह बकरियों का हरा चारा लेने के लिए उसका पुत्र अलीम देवलखा ग्रामपंचायत मे टावर के निकट गूलर के पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए चारा काट रहा था डाल कट कर जैसे ही नीचे गिरी पेड़ के नीचे 11000 लाइन का विद्युत प्रवाह हो रहा था रहा था विद्युत प्रवाह होने के कारण बालक को अपने चपेट में ले लिया और पेड़ पर ही चिपक कर बालक की मौत हो गई 


कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत
कैसरगंज में करंट लगने से एक बालक की मौत


घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुराहाल।

Report: सईद खान
IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu