फखरपुर (बहराइच) कोविड-19 को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक इस बार जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकाला गया
![]() |
जश्ने ईद मिलादुन्नबी फखरपुर पुरानी फोटो |
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी मस्जिदों और घरों को रोशन कर मिलाद शरीफ की महफिल सजा कर बड़ी ही धूमधाम से मनाया प्यारे नबी मोहम्मद मुस्तफा का जन्मदिन, जनाब शेख नदीम अहमद और रिजवान खान (रिज्जु) ने बताया प्यारे नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सुख व शांति का पैगाम लेकर दुनिया मे तशरीफ लाए और लोगो मे भाईचारा यतीमो की सेवा गरीबों फकीरों और समाज के दबे कुचले लोगो की मदद पर ज़ोर दिया।
![]() |
जश्ने ईद मिलादुन्नबी फखरपुर |
आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बा फखरपुर में आसपास के क्षेत्र ततहेरा, मूसापट्टी, सिराजपुर, कैदबाग, मोहाई, टांडगांव, अंगनापारा, नयापुरवा, सहित कई गांव से जुलूसए मोहम्मदी निकलता था जो आज कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए
यहां के लोगो ने किसी भी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला, गाइडलाइन का पूर्ण तरीके से पालन करते हुए लोगों ने घरों के अंदर मीलाद शरीफ व नियाज कर लोगों को प्यारे नबी मुहम्मद मुस्तफा के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया, आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब कि पैदाइश की धूम आज हर घर में देखने को मिली। इस मौके पर फखरपुर थाना एसओ श्रीप्रकाश त्रिपाठी अपने दल बल के साथ प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखते हुए चौक चौराहों पर मुस्तैद रहे।
Report:
सईद खान