फखरपुर हज़रत दादा मियां का सालाना उर्स 9 नवंबर 2020 को हो रहा है सुरू इस बार नहीं रहेगी चहल पहल
![]() |
| दादा मियां की मज़ार |
बहराइच: कस्बा फखरपुर में स्थित प्राचीन दरगाह हज़रत शमशाम अली शाह चिश्ती उर्फ दादा मियां का सालाना उर्स 9 नवंबर को हाजी सय्यद हाफिज असगर अली अशर्फी की सरपरस्ती में बड़ी सादगी से मनाया जाएगा नौजवान उर्स कमेटी के अध्यक्ष वाजिद खान ने बताया की इस बार हजरत दादा मियां रहमतुल्लाह आलेह का 101वां सालाना उर्स है,
अध्यक्ष वाजिद खान ने बताया कोविड-19 के दौरान जारी सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा, उन्होंने बताया की कमेटी से जुड़े सभी सदस्य की अनुमति के बाद यह फैसला लिया गया है कि हर बार की तरह जो तीन दिन लगातार कव्वाली के लिए महफिल सजाई जाती थी इस बार होने वाले उर्स में कव्वाली महफिले समा का कोई प्रोग्राम नहीं होगा,
इस दौरान कमेटी से जुड़े वरिष्ठ सम्मानित सदस्य रिजवान खान बब्लू, शेख नदीम अहमद, और रिजवान खान रिज्जु ने बताया की आगामी 9 नवंबर को सुबह नमाज़ ए फज़र के बाद कुरान खानी, मिलाद शरीफ, नात शरीफ से उर्स मुबारक की शुरुआत होगी फिर हजरत का गुसल शरीफ, का कार्यक्रम जारी होगा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा,
कोविड-19 के कारण सैकड़ों वर्षो से चली आ रही परंपरा चार दिनों के उर्स को सिर्फ एक दिन ही मनाया जाएगा, कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रिजवान खान सऊदी ने बताया अगले वर्ष होने वाले 102वें सालाना उर्स व उससे आगे आने वाले उर्स को इंशाअल्लाह सैकड़ों सालों से चली आ रही परंपरागत तरीके से हर बार की तरह चार दिनों तक बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा, इस मौके पर मौजूद रहे हजरत दादा मियां नौजवान कमेटी के सभी सदस्य।
