बहराइच शहर के छावनी चौराहे पर एक घी व्यवसाई के यहां रविवार की देर शाम खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 138 टिन संदिग्ध घी बरामद हुआ। जिसे सीज कर दिया गया। घी बेसन आदि के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है,
![]() |
बहराईच की एक दुकान पर खाद्य विभाग |
शहर के छावनी चौराहे पर रविवार की शाम जिला अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने खाद्य विभाग की टीम के साथ एक घी व्यवसाई के यहां छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 138 टिन संदिग्ध घी पाया गया, जिसे सीज कर दिया गया है। बरामद घी की कीमत लगभग आठ लाख रुपए आंकी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी,
उन्होंने बताया कि इसके अलावा घंटाघर स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर बेसन, बर्फी आदि के नमूने लिए गए हैं। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, पुलिस व खाद्य विभाग की टीम मौजूद रही।