बहराइच कोविड-19 के नियमों को पूरी तरह से पालन कर कस्बा फखरपुर में स्थित प्राचीन दरगाह हज़रत शमशाम अली शाह चिश्ती उर्फ दादा मियां का सालाना उर्स
![]() |
फखरपुर दादा मियां मेला 2020 |
बड़ी ही सादगी से मनाया गया दरगाह कमेटी के सरपरस्त हाजी सय्यद हाफिज असगर अली अशर्फी साहब की मौजूदगी में बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया 101वां सालाना उर्स मुबारक, सोमवार 9 नवंबर 2020 को सुबह बाद नमाजे ए फज़र कुरान खानी, मिलाद शरीफ, नात शरीफ से उर्स मुबारक की शुरुआत हुई
इस दौरान देश की तरक्की और अमन सुकून व भाईचारे के लिए मांगी गई दुआएं, उर्स के दौरान कव्वाली महफिले समा का भी प्रोग्राम किया गया जिसमें स्थानीय कव्वाल ने अपने कलाम पेश किए और लोगों की खूब वाहवाही बटोरी,
वहीं दूसरी तरफ नौजवान उर्स कमेटी द्वारा लंगर खाने का भी इंतजाम किया गया जिसमें उर्स में आए हुए तमाम जायरिनो को और आसपास के लोगों के लिए खाने का पूरा बंदोबस्त किया गया,
इस दौरान कमेटी से जुड़े वरिष्ठ सम्मानित सदस्य डॉ ज़फीर अहमद रिजवान खान बब्लू, शेख नदीम अहमद, रिजवान खान (रिज्जु) कमेटी अध्यक्ष वाजिद खान, शेख कय्यूम अली, रिजवान खान (सऊदी), हासिर खान (नमून), मन्नान खान, तौफीक शेख (गुड्डू) शकील अहमद (भावीप्रधान) सय्यद अरशद अली, मौलाना रईस खान, हन्नान खान, नासिर अली (भोलू), शेख मतीन अली, तारीक शेख, अदील खान, शेख सुफियान अली, फरीद वारसी, सहित और भी सम्मानित लोग मौजूद रहे।