बहराइच: कस्बा फखरपुर में बड़ी सादगी से मनाया गया हज़रत दादा मियां का 101वां सालाना उर्स

बहराइच कोविड-19 के नियमों को पूरी तरह से पालन कर कस्बा फखरपुर में स्थित प्राचीन दरगाह हज़रत शमशाम अली शाह चिश्ती उर्फ दादा मियां का सालाना उर्स 

कस्बा फखरपुर में बड़ी सादगी से मनाया गया हज़रत दादा मियां का 101वां सालाना उर्स
फखरपुर दादा मियां मेला 2020



बड़ी ही सादगी से मनाया गया दरगाह कमेटी के सरपरस्त हाजी सय्यद हाफिज असगर अली अशर्फी साहब की मौजूदगी में बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया 101वां सालाना उर्स मुबारक, सोमवार 9 नवंबर 2020 को सुबह बाद नमाजे ए फज़र कुरान खानी, मिलाद शरीफ, नात शरीफ से उर्स मुबारक की शुरुआत हुई 


इस दौरान देश की तरक्की और अमन सुकून व भाईचारे के लिए मांगी गई दुआएं, उर्स के दौरान कव्वाली महफिले समा का भी प्रोग्राम किया गया जिसमें स्थानीय कव्वाल ने अपने कलाम पेश किए और लोगों की खूब वाहवाही बटोरी, 


वहीं दूसरी तरफ नौजवान उर्स कमेटी द्वारा लंगर खाने का भी इंतजाम किया गया जिसमें उर्स में आए हुए तमाम जायरिनो को और आसपास के लोगों के लिए खाने का पूरा बंदोबस्त किया गया, 


इस दौरान कमेटी से जुड़े वरिष्ठ सम्मानित सदस्य डॉ ज़फीर अहमद रिजवान खान बब्लू, शेख नदीम अहमद, रिजवान खान (रिज्जु) कमेटी अध्यक्ष वाजिद खान, शेख कय्यूम अली, रिजवान खान (सऊदी), हासिर खान (नमून), मन्नान खान, तौफीक शेख (गुड्डू) शकील अहमद (भावीप्रधान) सय्यद अरशद अली, मौलाना रईस खान, हन्नान खान, नासिर अली (भोलू), शेख मतीन अली, तारीक शेख, अदील खान, शेख सुफियान अली, फरीद वारसी, सहित और भी सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu