सऊदी अरब में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पत्रकारों की स्वतंत्रता और पालस्तीन कि आजादी की उठी आवाज

इसी साल 21 नवंबर 2020 को सऊदी अरबिया (Saudi Arabia) में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर वाशिंगटन पोस्ट ने अपने फ्रंट पेज पर सऊदी अरब में पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाए हैं साथ ही जेल में बंद 32 पत्रकारों की तत्काल रिहाई की मांग की है

सऊदी अरब में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पत्रकारों की स्वतंत्रता और पालस्तीन कि आजादी की उठी आवाज
(File Photo) G-20 2019



आप को बता दे 21 नवंबर 2020 को सऊदी अरबिया (Saudi Arabia) में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में 20 देश सामिल होंगे जिसमें तुर्की, फ्रांस, सऊदी अरब, अमेरिका, आमने सामने होंगे, तुर्की के एक अखबार अल शबाह के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ओरदुगन पालस्तीन का मसला उठा सकते हैं जैसे कि तुर्की के राष्ट्रपति हमेशा पालस्तीन की आजादी की बात करते रहते हैं

जी-20 समिट 2020 (G-20 Summit) में ये देश रहंगे हिस्सा


अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडिया, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मेक्सिको, रशिया, सऊदी अरबिया साउथ अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, और यूरोपियन यूनियन 

पालस्तीनियो को क्यों है भारत से तमाम आशा


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जो अपनी आजादी के बाद से ही पालस्तीन का समर्थक रहा है और हमेशा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पालस्तीन का समर्थन करता रहा है इसे पहले भी यमन और टर्की के कहने पर जब यूनाइटेड नेशंस में मध्यस्थता हुवी थी तब की तरफ से स्व सुषमा स्वराज ने इस्राएल के खिलाफ, पालस्तीन का समर्थन किया था इसी लिए पालस्तीनियो को भारत से बहुत सारी आशा है उन्हें लगता है अगर पालस्तीन का मामला उठाया गया तो भारत भी पालस्तीन का साथी रहेगा जैसे कि हमेशा से रहा है


भारत के अंदरूनी भले ही मुसलमानों के साथ भेदभाव हैं परन्तु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत हमेशा से मुसलमानों का समर्थन करता रहा है 


अब देखना ये है आगे 21 नवंबर के बाद क्या होता है
आगे की उपडेट्स के लिए बने रहे
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

1 टिप्पणियाँ

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu