हर वर्ष की भांति इस वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गौर 1 से 8 कटका जरवल बहराइच मैं कार्यक्रम किया गया

#बहराइच इस संबंध में जब #मीडिया कर्मी ने उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गौर 1 से 8 तक स्कूल परिसर जाकर जानकारी ली तो वहीं पर देखा गया सर्वप्रथम बीपेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख जरवल मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया वहीं अरविंद बहादुर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जरवल विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर शुभारंभ किया वहीं पर अदनान शाकिर इंचार्ज प्रधानाध्यापक गौर 1 से 8 तक तथा धर्मराज वर्मा सहायक अध्यापक ने आए हुए अतिथियों सम्मानित लोगोंको माला पहनकर स्वागत किया इस मौके पर बीपेंद्र #प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख अरविंद बहादुर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जरवल अदनान शाकिर इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मराज वर्मा सहायक अध्यापक गौर हरिनारायण चौबे सहायक अध्यापक श्रीमती आकांशा मिश्रा सहायक अध्यापक श्रीमती गुंजन सिंह अध्यापक रंजन लाल शिक्षा मित्र उबैदुर रहमान #अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जरवल खाली कुजमा शिक्षक सत्येंद्र गंगवार मंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जरवल सहित सैकड़ो बच्चों ने भाग लेकर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ K सन्देश 24 की रिपोर्ट समी अहमद 'कबीर संपादक 'K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu