एसडीओ व जे०ई० कैसरगंज के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत )का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी । समर्थन में भारतीय किसान यूनियन भानू ( प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद आलम )

फाइल फोटो : धरने पर बैठे किसान ( बहराइच )



कैसरगंज / बहराइच दिनांक 25 व 26 फरवरी दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा चहलार में जेई कैसरगंज की मिलीभगत से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत )के मंडल सचिव दृग राज यादव के खेत से होकर 1 1 हजार की लाइन निकाली जा रही है सबसे पहले खंभा सड़क के बाएं तरफ गाड़ा गया था लेकिन ग्राम प्रधान व जेई की मिली भगत से किसान यूनियन नेता के खेत के बगल खंभा को जबरदस्ती गाड़ दिया गया तथा जेई वं एसडीओ की मिली भगत से क्षेत्र में वसूली करके फर्जी तरीके से मोटर से सिंचाई करवाई जा रही है इसी प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 25 फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एसडीओ कार्यालय कैसरगंज के प्रांगण में चल रहा है । पत्रकार प्रेस वार्ता में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव श्री ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि किसानो की समस्याओं का जब तक निराकरण नहीं कर दिया जाता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा । तथा उच्च पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद लखनऊ बहराइच हाईवे रोड को जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी एसडीओ (विद्युत ) कैसरगंज व शासन प्रशासन की होगी धरनास्थल पर तौहीद आलम प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू कैसरगंज, पत्रकार वदूदूल हई कैसरगंज, पत्रकार सफीक अहमद कैसरगंज, मुदस्सिर खान, हेमराज मोर ब्लॉक अध्यक्ष कैसरगंज, माधव राज यादव तहसील अध्यक्ष कैसरगंज, राम तेज यादव ग्राम पंचायत अध्यक्ष चहलार, विक्रम गौतम तहसील उपाध्यक्ष कैसरगंज, चंद्रिका प्रसाद वर्मा ग्राम सभा अध्यक्ष सराय कनहर , मनीष कुमार धवन तहसील, के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे//


ब्यूरो रिपोर्ट 
समी अहमद ' कबीर 
संपादक - K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu