पुणे: स्वारगेट बस स्टैंड में 26 साल की बच्ची से रेप; घटना पर ठाकरे की शिवसेना आक्रामक, वसंत मोरे ने सुरक्षा गार्ड और अग्रवाल प्रमुख के निलंबन की मांग की

फोटो प्रतलिप : शिवसेना UBT गुट के नेता ' वसंत मोरे 



Pune: Swargate Bus 

 Stand | 


पुणे में दिल दहला देने वाला वाक्या, हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे : वसंत मोरे ( तात्या ) शिवसेना UBT नेता महाराष्ट्र 


शिवशाही बस में युवती से रेप की घटना के बाद उबाठा समूह के नेता वसंत मोरे और उनके समर्थकों ने स्वारगेट बस स्टैंड पर सुरक्षा गार्ड के दफ्तर में की तोडफोड (वसंत मोरे)


मंगलवार की सुबह स्वारगेट बस स्टैंड पर एक 26 वर्षीय लड़की के साथ रेप किया गया। पूरे महाराष्ट्र में गुस्से की लहर है। पुलिस ने आरोपी का सफाया कर दिया है और जांच की जा रही है। विधान परिषद उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोऱहे ने आज दोपहर स्वारगेट बस स्टैंड का दौरा किया और सारी जानकारी ली। उसके बाद वसंत मोरे और उनके कार्यकर्ता दोपहर करीब 3:30 बजे स्वारगेट बस स्टैंड पहुंचे। कपड़े, शराब की बोतल, कंडोम जैसी चीजें वहां मिली। बंद बस में मिली शराब की बोतलें इसके बारे में पूछने पर कोई जवाब देने वाला नहीं था। तो वसंत मोरे और उनके कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कार्यालय में कांच तोड़ दिया। घटना के कुछ समय पहले स्वारगेट बस स्टैंड पर कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। लेकिन, जब वसंत मोरे और उनके कार्यकर्ता बर्बरता कर रहे थे, तब उनके आसपास कोई पुलिस नहीं थी कि उन्हें तोडफोड करने से किसी ने नहीं रोका। मीडिया के माध्यम से पुलिस को इस घटना को समझने के बाद पुलिस थाने से आगे बढ़ी।


पुलिस प्रसासन पूरी तरह असफल, सुरक्षागार्ड व फायर चीफ को करना चाहिए निलंबित  - वसंत मोरे ' तात्या 


इस बार बोलते हुए वसंत मोरे ने कहा कि आरोपी पिछले पांच दिनों से यहां सो रहा था। हालांकि किसी ने उसे कैसे नहीं रोका। यहाँ बहुत सारी अनैतिक बातें हो रही हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। सुरक्षा गार्ड और फायर चीफ्स को निलंबित किया जाना चाहिए।



ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर 

संपादक ' K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu