जनसहयोग से लाखों की लागत से बनाई गई कुंडासर चौकी का हुआ भव्य उद्घाटन


कुंडासर पुलिस चौकी का हुवा उद्घाटन, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने फीता काटकर किया सुभारम्भ 



 बहराइच 


फखरपुर थाना क्षेत्र के फखरपुर के कुंडासर चौकी का शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हुआ भव्य उद्धघाटन मुख्य अतिथि रहे एसपी बहराइच व विशिष्ट अतिथि रहे एडिशनल एसपी रमानन्द कुशवाहा एसओ फखरपुर राजेश शुक्ला द्वारा जन सहयोग से बनवाई गई भव्य चौकी का बुधवार शाम को उद्धघाटन करने पहुँचे एसपी आरएन सिंह व एडिशनल एसपी रमानन्द कुशवाहा को थाने के समस्त पुलिस अधिकारियों ने सलामी दी तद्पश्चात मौके पर मौजूद एसओ व समाजसेवियों ने गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया पँडित जमुना प्रसाद पाठक दुर्गेश मिश्रा व रोशन पाठक ने वैदिक मंत्रों से चौकी पर हवन पूजन करवाया तद्पश्चात एसपी ने रिवन काटकर उद्धघाटन किया इस मौके पर एसओ ने आए हुए समस्त गणमान्य लोगों को धन्यवाद दिया एसपी ने अपने सम्बोधन में चौकी के कार्य मे ततपरता दिखाने वाले समस्त समाजसेवियों व थाना एसओ को जनसहयोग से बनाई गई चौकी के लिए आभार व्यक्ति किया आने वाले त्योहारों में आमजनमानुस से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की इस मौके पर पेशकार यादव कृष्णा नन्द शुक्ला बब्लू शुक्ला अम्बिका वर्मा लाडली प्रसाद वर्मा पार्लेमिल पीएम अनिल यादव कैसरगंज समाजसेवी बकाउल्ला ग्राम प्रधान रियाज अहमद फारुख खा रजि अहमद मु नसीम स्याम सिंह वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष भगवान दिन मिश्रा मुकेस पाठक हिर्दय राम चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा एस आई केके सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद 'कबीर 

संपादक - K सन्देश 24

फोटो प्रतलिप : पुलिस अधीक्षक बहराइच को सम्मानित करते स्थानीय जनप्रतिनिधि 


एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu