लखनऊ-बहराइच हाईवे पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, 212 मरीजों का हुआ इलाज

 लखनऊ-बहराइच हाईवे पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, 212 मरीजों का हुआ इलाज
फोटो प्रतलिप : 212 मरीजों का हुवा निशुल्क इलाज 

कैसरगंज / बहराइच 

कैसरगंज, बहराइच नगर पंचायत जरवल में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जआरी फॉर्म हब लिमिटेड द्वारा हिन्दुस्तान धर्मकांटा निकट जरवल कस्बा पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 212 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।स्वास्थ्य शिविर में डॉ. एके मिश्रा, डॉ. उस्मान आरिफ, डॉ. अनुपम स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार दिया। इस अवसर पर ज्वाइंट जीएम भास्कर पांडे, एरिया मैनेजर विवेक वर्मा, स्टोर मैनेजर विवेक राठी, स्टोर सहायक संदीप मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट...

समी अहमद ' कबीर 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu