मध्यप्रदेश: कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे युवक-युवती, वकीलों ने की मारपीट

भोपाल: मध्यप्रदेश के एक जिले में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक मुस्लिम युवक और ब्राह्मण युवती कोर्ट मैरिज करने के लिए एक वकील के चैंबर में पहुंचे। जब वकील ने उनके दस्तावेज़ों की जांच की, तो यह स्पष्ट हुआ कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। इसके बाद वहां मौजूद कुछ वकीलों ने आपत्ति जताई और मामला बढ़ता चला गया।

भोपाल में हिंदू लड़की से शादी करने गया मुस्लिम लड़के की वकील ने की pitai


क्या था पूरा मामला जाने

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते कई वकील इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। वकीलों ने न केवल युवक से माफी मंगवाई, बल्कि उसे उठक-बैठक लगाने के लिए भी मजबूर किया। युवती इस दौरान अपने फैसले पर अडिग रही और बार-बार समझाने की कोशिश करती रही कि दोनों बालिग हैं और अपनी इच्छा से विवाह करने आए हैं, लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

पुलिस ने पहुंच कर छुड़ाया युवक को

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को वहां से सुरक्षित निकाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह घटना विवाह की स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। कोर्ट मैरिज कराने के लिए वकील का चैंबर एक सुरक्षित स्थान होना चाहिए, लेकिन इस तरह की घटनाएं सामाजिक ताने-बाने पर गहरा प्रभाव डाल सकती हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस मामले पर आगे की कार्रवाई पर नजर बनी हुई है।


वीडियो देखे मुस्लिम लड़के को गाली दी जा रही है:

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu