सम्पन्न हुआ 90 कन्याओं का विवाह जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व परिजनों ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद बाबुल का ऑगन बना गल्ला मण्डी परिसर मिहींपुरवा

फाइल फोटो : सामूहिक विवाह आयोजन मीहीपुरवा 

  • 90 सामूहिक जोड़ियों का हुवा विवाह सम्पन्न,
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सफल हुवा आयोजन 
  • जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया सामूहिक विवाह आयोजन 
जिला बहराइच के मीहीपुरवा गल्ला मंडी में हुवा प्रोग्राम 

मीहीपुरवा / बहराइच 

बहराइच 26 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत गल्ला मण्डी परिसर मिहींपुरवा में विकास खण्ड मिहींपुरवा, नवाबगंज, बलहा व शिवपुर तथा नगर पालिका परिषद नानपारा व नगर पंचायत मिहीपुरवा की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारांे की हिन्दू समुदाय की 83 व अल्पसंख्यक समुदाय की 07 सहित कुल 90 विवाह योग्य कन्याओं का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर एवं पूर्व सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड द्वारा संयुक्त रूप से शंकर भगवान के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। जबकि बीडीओ मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक बलहा श्रीमती सोनकर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जनकल्याण हेतु विशेष कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम जैसी योजना संचालित करने के लिए में प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देती हूॅ। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि जैसे पावन पर्व के अवसर पर अत्यन्त शुभ मुहुर्त में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मैं अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही हूॅं। श्रीमती सोनकर ने प्रथम वेदी पर बैठ कर विधिवत पूजा पाठ सम्पन्न करने के उपरांत हिन्दू सप्तपदी विवाह विधि से कन्याओं का कन्यादान करते हुए, समस्त जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। पूर्व सांसद बहराइच श्री गोंड ने कहा कि रानी सशक्तिकरण के लिए देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुखिया मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा उनके नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश संरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठी योजना है जिसमें जिसमें गरीब परिवार कीे बेटियों का सरकारी खर्च पर विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 01 लाख से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह के लिए बजट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की इस योजना का भरपूर लाभ उठायें। पूर्व सांसद श्री गोंड ने नवविवाहित दम्पतियों को वैवाहिक सामग्री का वितरण करते हुए खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह, उपायुक्त मनरेगा के सतीश पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, मिहीपुरवा विनोद कुमार यादव, बलहा सुश्री अर्पणा, नवाबगंज राहुल पाण्डेय, शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव एवं सहायक प्रबंधक समाज कल्याण देवव्रत शर्मा उपस्थित रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर

संपादक - K SANDESH 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu