कैसरगंज ऐनी टोल टैक्स पे होता है आए दिन बवाल टोल कर्मचारी किसानों व मोटर मालिको से करते हैं अभद्र जैसी बाते ऐनी टोल प्लाजा / कैसरगंज बहराइच

 कैसरगंज ऐनी टोल टैक्स पे होता है आए दिन बवाल टोल कर्मचारी किसानों व मोटर मालिको से करते हैं अभद्र जैसी भाषा का प्रयोग,

फाइल फोटो : टोल प्लाजा कर्मचारी ऐनी 


 टोल प्लाजा / कैसरगंज बहराइच 

कैसरगंज ऐनी टोल प्लाजा के कर्मचारी करते हैं गुंडागर्दी दिनांक 25 2 2025 सुबह 10:50 समय पर भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद आलम कैसरगंज से बहराइच जा रहे थे टोल प्लाजा के कर्मचारी 20 मिनट तक गेट नहीं खोला लगभग गाड़ी 30 मिनट तक खड़ी रही अभद्र से बात करते रहे यह कोई नई घटना नहीं है आए दिन टोल प्लाजा पे टोल प्लाजा के कर्मचारी आने जाने वाले गाड़ी ड्राइवर और मालिक से बवाल करते रहते हैं भारतीय किसान यूनियन के तरफ से संदेश दे रहा हूं टोल प्लाजा के कर्मचारी या सुधर जाएं या प्रशासन इनके ऊपर कार्यवाही करें या भारतीय किसान यूनियन के संगठन के लोग धरना देते हुए खुद सुधार देंगे इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा क्योंकि 2 किलोमीटर रेंज में रहने वाले व्यक्तियों से भी जबरदस्ती टोल टैक्स वसूला जा रहा है.

देखते है खबर को प्रकाशित करने के उपरांत प्रसासन मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष करवाई करेगा या फिर मामले को ठंडे बसते में डाल देंगे : भारतीय किसान यूनियन भानू ( प्रदेश उपाध्यक्ष - तौहीद आलम!

ब्यूरो रिपोर्ट -

समी अहमद ' कबीर 

संपादक ' K सन्देश 24

1 टिप्पणियाँ

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu