कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की मीटिंग जल्दी ही होंगी, नए तरीके से समाज सेवा में कार्यों को सफल करने की बनी राय

  •  कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारीयों की होंगी जल्दी ही समीक्षा मीटिंग 
  • मीटिंग का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी व प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद करेंगे 
  • प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील अहमद के आदेशानुसार इस समीक्षा मीटिंग को सफल किया जायेगा 
बहराइच उत्तर प्रदेश 

जैसे की आप को मालूम होगा की जिला बहराइच में फाउंडेशन  बनाने की प्रतक्रिया काफी तेज़ी सुरु है, महीने में एक दो फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन के विचारों पर समाज सेवी दिनचर्या करते है,
  • पिछले महीने में हुए कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने सामाजिक स्तर पर काफी कार्य किये है और नीतियों पर राय मशवरा अभी जारी है,
  1. आने वाले पाक महीने रमजान में फाउंडेशन कोई बेहतर कार्य कर सकती है 
  2. फाउंडेशन के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी हेतु कार्यों को समझने व समझाने के फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील ने एक आदेश दिया है की जल्दी ही समीक्षा मीटिंग करके तेज़ी से कार्यों को सफल किया जाये,
  3. प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी व प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद को मिली समीक्षा मीटिंग करने की जिम्मेदारी 
  4. समीक्षा मीटिंग के बाद लिए जा सकते है कई अहम फैसले : रफ़ी अंसारी 
  5. जिस तरीके से फाउंडेशन मेहनत कर रहा है आने वाले समय में काफी मजबूत तरीके से कार्य होगा : इस्तियाक अहमद 
मीडिया कर्मी समी अहमद कबीर से बताते हुए कोठवल कलां फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद व प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी ने बताया की कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की समीक्षा मीटिंग के बाद कार्य करने में काफ़ी तेज़ी आएगी व आने वाले दिनों में फाउंडेशन काफ़ी मजबूती से कार्य करेगा 

जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों सहयोगियों का हर सम्भव ख्याल व उनसे मदद की उम्मीद करेंगे सभी साथियों को धन्यवाद 

🖋️
समी अहमद कबीर 
संपादक / संस्थापक 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu