तहसील कैसरगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत कटका मरौठा के दबंग भू माफिया के द्वारा कर लिया अवैध कब्ज़ा
![]() |
ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार : फोटो प्रतलिप |
कैसरगंज / बहराइच
सरकारी रास्ता, बंजर भूमि खलिहान नवीन परती आदि पर बने हुए हैं दबंग भू माफिया का घर ,मकान दुकान बना कर कर लिया करीब चार बिघा भूमि पर अवैध कब्जा, कब्जे को लेकर रास्ता एवं खलिहान आदि की समास्याओं से परेशान है क्षेत्र के ग्रमीणपी,ड़ित ग्रमीणो के शिकायत पर कार्यवाही करने में असमर्थ है तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी, पीडितो ने बताया कि भाजपा के नेता बंशीलाल साहू के आगे नतमस्तक है राजस्व विभाग,बशीलाल साहू बीजेपी सरकार की आड़ में कर रहा है सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा, भूमाफिया है बीजेपी का पूराना नेता सत्ता सरकार होने के कारण मजबूर है राजस्व विभाग
खलिहान भूमि पर दुकाने वही रास्ते की भूमि पर छहरदिवारी, बना कर अवैध कब्जा देखा जा रहा है
कब चलेगा बाबा का बुलडोजर और कब होगी सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद बहराइचजिले के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर योगीराज में ठंडे टोकरी में डाल दिया जाता है
समी अहमद 'कबीर