नगर पंचायत कैसरगंज के नौगैईया वार्ड नंबर 5 में सफाई व्यवस्था चरमराई

फाइल फोटो : वार्ड नंबर 5 ( कैसरगंज )

मामला उत्तर प्रदेश क़े जिला बहराइच क़े नगर पंचायत कैसरगंज क़े वार्ड नंबर 5 का है




 नगर पंचायत कैसरगंज के नौगैईया वार्ड नंबर 5 में सफाई व्यवस्था चरमराई


कैसरगंज / बहराइच उत्तर प्रदेश 


कैसरगंज (बहराइच)। नगर पंचायत कैसरगंज के अंतर्गत आने वाले नौगैईया वार्ड नंबर 5 के निवासी अत्यधिक गंदगी और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सफाई कर्मी केवल कागजों पर ही सक्रिय हैं और जमीनी स्तर पर सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है।


जब मीडिया कर्मी ने इस संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी कभी-कभार हफ्ते में एक दिन आकर मोहल्ले में लगे हुए कूड़े को उठाकर चले जाते हैं, जिससे मात्र औपचारिकता पूरी होती है। वहीं, नगर पंचायत की ओर से दी गई ठेलिया वार्ड के सभासद रोहित मौर्य के दरवाजे पर खड़ी करके ताले में बंद कर दी जाती है, जिससे इसका उचित उपयोग नहीं हो पा रहा है।

साफ सफाई न होने से स्थानीय नगरवाशियों में रोष


ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव के समय सभी नेता और जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद वे अपने किए गए वादों को भूल जाते हैं। अब देखना यह होगा कि इस खबर के प्रकाशन के बाद नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।


नगर पंचायत कैसरगंज वार्ड नंबर 5 के निवासियों की जुबानी

स्थानीय निवासी बताते हैं कि गंदगी और बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से अपील की है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नागरिक आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।


क्या मामले को मीडिया द्वारा उजागर करने क़े उपरांत नगर वाशियों की मुश्किलों का समाधान होगा या फिर मामले को ठंडे बसते में डाल दिया जायेगा


खबर को अखबार में प्रकाशन योग्य रूप से विधिवत रूप से लिखा गया है। यदि इसमें कोई और सुधार या बदलाव चाहिए तो अवश्य बताएं।


रिपोर्ट - सुनील कुमार गुप्ता

खबर अपडेट - समी अहमद - कबीर ( हिंदी आर्टिकल लेखक )

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu