कुंडासर क़े जामा मस्जिद में इफ्तार पार्टी, विधायक कैसरगंज आनंद कुमार यादव भी मौजूद रहे

 जामा मस्जिद कुंडासर में किया गया रोजा इफ्तार का आयोजन


कैसरगंज बहराइच


कैसरगंज के कुंडासर में स्थित जामा मस्जिद में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। रोजेदारों को इफ्तार कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। रमजान के पवित्र महीने में किए गए नेक कार्यों का सत्तर गुना फल मिलता है इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द और एकता बढ़ती है। यह सभी समुदायों के बीच प्रेम और सद्भाव को मजबूत करने में मदद करता है। इससे समाज में एकजुटता आती है। रोजा इफ्तार से पहले रोजेदारों ने देश में शांति और प्रगति के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली इफ्तार पार्टी में विधायक कैसरगंज आनंद यादव,  कुंडासर, मुतवल्ली शमीम खान पूर्व प्रधान अनिल सिंह,

फाइल फोटो : इफ्तार पार्टी में उपस्थिति कैसरगंज विधायक आनंद यादव 




जहीन खान, हाफिज जलीमुद्दीन साहब, मेराज अहमद शाहिद सैकड़ो लोगों ने रोजा इफ्तार किया।


ब्यूरो रिपोर्ट -- समी अहमद कबीर ( संपादक )

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu