प्राथमिक विद्यालय हसना में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन

 प्राथमिक विद्यालय हसना में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन


कैसरगंज , बहराइच


प्राथमिक विद्यालय हसना में वार्षिकोत्सव, विदाई समारोह, शारदा संगोष्ठी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन प्रधानाध्यापिका नीलम जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी 

फाइल फोटो : हसना वार्षिक उत्सव 

हसना वार्षिक उत्सव दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष यूसुफ अली रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रोत्साहित किया एवं विद्यालय को शिक्षा का मजबूत आधार बताया। शिक्षक संकुल सुधीर पटेल, विनीत गुप्ता एवं रविंद्र सिंह जी ने विशेष भूमिका निभाई। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा देख उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।शिक्षक संकुल प्रभात शुक्ला व आशीष रतन श्रीवास्तव ने विद्यालय के विकास व शिक्षा के महत्व पर विचार रखे। केबीसी हॉट सीट अचीवर आरव रघुवंशी को सम्मानित किया गया जिसका परिचय विनीत गुप्ता ने दिया। शिक्षक अरविंद मौर्य ने नियमित उपस्थिति की अपील की।कार्यक्रम में सभासद फुरकान, प्रबंध समिति अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, प्रभात शुक्ल, आशीष श्रीवास्तव, सर्वेंद्र वर्मा, सुनील त्यागी सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर 

K सन्देश 24 ( संपादक / लेखक )

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu