रमजान क़े पाक महीने में कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश क़े टीम ने की 80 घरो में मदद
ग्राम पंचायत परसेंडी, कोठवल खुर्द, कोठवल कलां, और बेलहरी में पहुँचाई राहत सामग्री
बाद नमाज ए जुमा अलविदा क़े मौक़े पर घर घर पहुँचकर फाउंडेशन क़े सदस्यों ने दिखाई दरियादिली
बहराइच / कोठवल कलां
 |
फाइल फोटो : KKF द्वारा राहत सामग्री सदस्यों क़े माध्यम से वितरित
|
आज पूरे दुनियां में अलविदा की नमाज अदा की गई, और बड़ी ही अकीदत से मुस्लिम कौम क़े मानने वालों ने नमाज अदा की व दुवाये की,
बताते चले की कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने आज अलविदा नमाज ए मुबारक़ क़े मौक़े पर कोठवल कलां, परसेंडी, कोठवल खुर्द व बेलहरी ग्राम सभा में लगभग 80 घरोे में राशन पैकेज व ईदी की मदद पहुंचाई,
इस मिशन को सफल बनाने क़े लिए, टीम क़े सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने बढ़कर हिस्सेदारी लीं और मिशन को सफल अंजाम दिया,
प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील अहमद व प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अंसारी, प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद, प्रदेश प्रबंधक कारी कबीरुद्दीन साहब, प्रदेश सलाहकार अब्दुल कादिर, प्रदेश महासचिव मोहम्मद सलमान, प्रदेश संयोजक रिजवान अंसारी रिज्जू , प्रदेश प्रभारी शफीक अंसारी गुड्डू, प्रदेश संरक्षक वकील अहमद बाबू, प्रदेश संयुक्त सचिव तालिब अंसारी, प्रदेश सचिव रिजवान अहमद, प्रदेश युवा अध्यक्ष हबीबउर रहमान व कई सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लीं और पूरी जिम्मेदारी से मदद की,
आज अलविदा मुबारक़ क़े मौक़े पर - डॉक्टर कफील अहमद, इस्तियाक अहमद, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद हारून, जिबराइल बाबाजी, अफ़रोज़ अहमद, सुफियान अंसारी, हाफिज लइक अहमद, आरिफ अंसारी, ओसामा अंसारी, हाफिज अज्जन अंसारी व मोहम्मद अरशद अंसारी तमाम अहलो अयाल मौजूद रहे,
हम हर मजलूम बेबस की सेवा में हमेशा तात्पर्य रहेंगे, और हर जाति समुदाय को मदद पहुंचाएंगे : इस्तियाक अहमद ( प्रदेश संस्थापक ' KKF
मीडिया कर्मी व लेखक समी अहमद कबीर से बात करते हुए कोठवल कलां फाउंडेशन क़े प्रदेश संस्थापक इस्तियाक अहमद ने जानकारी दी की कोठवल कलां फाउंडेशन हमेशा गरीब बेबस मजबूर क़े सेवा में तात्पर्य रहेगा, व बिना भेदभाव हर जाति समूह को मदद पहुँचाने का कार्य करेगा,
कोठवल कलां फाउंडेशन का मिशन सफल रहा सफी सदस्यों व पदाधिकारियों का तहेदिल से सुक्रिया : डॉक्टर कफील अहमद ( प्रदेश अध्यक्ष KKF )
मीडिया कर्मी समी अहमद ' कबीर से राब्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश जनाब डॉक्टर कफील अहमद ने कहा की, फाउंडेशन का एक बड़ा कार्य सफल हुवा, हम सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का तहेदिल सुक्रिया पेश करते है व रमजान की दिली मुबारक़ बाद देते है,
धन्यवाद
मेरी गैर मौजूदगी में भी कोठवल कलां फाउंडेशन क़े पदाधिकारियों ने बहुत ही मेहनत से मिशन को सफल बनाया है सभी साथियों दिल से अभिनन्दन : रफ़ी अंसारी ( प्रदेश उपाध्यक्ष KKF )
मीडिया कर्मी समी अहमद कबीर से बात करते हुए कोठवल कलां फाउंडेशन क़े प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब रफ़ी अंसारी ने कहा की मै इस वख्त बहराइच में नहीं हूँ, फिर भी मेरी बातो को सम्मान देते हुए कोठवल कलां फाउंडेशन क़े सदस्य व पदाधिकारियों ने बहुत मेहनत की और मिशन को सफल बनाया, 80 घरों में जरुरतमंद सामान व ईद क़े लिए खर्च देकर बहुत ही बड़े सामजिक कामों को अनजान दिया है, सभी सदस्यों व कोठवल कलां की टीम को दिली मुबारक़ बाद, हम आगे भी कार्य करते रहेंगे...
मदद पहुँचाते वख्त जो खुशी चेहरों पर थी दिल को काफी सुकून मिला : समस्त सदस्य KKF
जो आज मौजूदा टीम मौक़े पर थी उन्होंने कहा की ज़ब हम मदद करने किसी क़े पास जा रहे थे तो उनके चेहरे की खुशी देखकर दिल को बहुत सुकून मिला, कोठवल कलां फाउंडेशन हम लोगों क़े लिए सही रास्ते की सुरुवात है, हम हमेशा मदद व मेहनत करते रहेंगे,
ब्यूरो रिपोर्ट
समी अहमद ' कबीर
संपादक ' K सन्देश 24