कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने सभी देशवासियो को होली व रमजान की मुबारक़ बाद पेश की

  1. फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयों देश में साथ आ रहे दो पर्व की मुबारक़बाद पेश की 
  2. होली व रमजान को भाईचारे के साथ सम्पन्न होने की कामना 
  3. दोनों त्यौहार को अपने पर्व की तरह मनाये 
  4. आपसी भाईचारे को बनाये रखे 
  5. सरकार द्वारा पारित गाइड लाइन का पालन करें 
  6. तेज़ आवाज में DJ व मस्जिद में स्पीकर न बजाये 
  7. रमजान के मौक़े पर अपने परेशान पडोशियों की मदद करें

कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा भाईचारे का सन्देश देना ही हमारा कर्तव्य है : रफ़ी अंसारी ( प्रदेश उपाध्यक्ष )

कोठवल कलां फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अंसारी ने मीडिया कर्मी व प्रदेश मीडिया प्रभारी समी अहमद ' कबीर से राब्ता करते हुए जानकारी दी की कोठवल कलां फाउंडेशन समाज में फैली नफरतों को खत्म करेंगा व भाईचारे का मिशाल पेश करेगा! फाउंडेशन का उद्देश्य सामाजिक कार्यों को बिना भेदभाव बढ़ावा देना है व सभी पदाधिकारियों की सहमति से पूरे जिले व प्रदेश में बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यों को करना है,
भाईचारे को संज्ञान में रखकर हम कार्य करेंगे,सभी अहले वतन को होली व रमजान की मुबारक़ बाद धन्यवाद 

मेडिकल कैम्प सम्बंधित कार्यों को फाउंडेशन के माध्यम से इलाकों में लगाने की तैयारी हो रही है जल्दी ही मुफ्त मेडिकल कैम्प लगवाए जायेंगे : डॉक्टर कफील अहमद ( प्रदेश अध्यक्ष )

कोठवल कलां फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील ने मीडिया कर्मी समी अहमद कबीर को जानकारी देते हुए कहा की फाउंडेशन की विचारधारा बहुत ही सुलझ है, हम समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति से जल्दी ही इलाकों में मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन करेंगे व जनसेवा को एक नया संदेश देंगे सभी देशवासियो को होली व रमजान की दिली मुबारक़ बाद 


सभी पदाधिकारियों द्वारा होली व माहे रमजान की दिली मुबारक़ बाद व अभिनन्दन,


कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है -


  1. डॉक्टर अब्दुल रहमान अंसारी ( प्रदेश कोषाध्यक्ष )
  2. इस्तियाक अहमद ( प्रदेश संस्थापक )
  3. कारी कबीरुद्दीन अंसारी ( प्रदेश प्रबंधक )
  4. मोहम्मद सलमान अंसारी ( प्रदेश महासचिव )
  5. रिजवान अंसारी ' रिज्जू ' ( प्रदेश संयोजक )
  6. वकील अंसारी ( प्रदेश संरक्षक )
  7. सभी अहमद ' कबीर ( प्रदेश मीडिया प्रभारी )
  8. हबीबउर रहमान ( युवा प्रदेश अध्यक्ष )
  9. शफीक अंसारी ' गुड्डू ( प्रदेश प्रभारी )
  10. रिजवान अहमद ( प्रदेश उप सचिव )
  11. तालिब अंसारी पत्रकार ( प्रदेश संयुक्त सचिव )
  12. नूर अहमद अंसारी ( प्रदेश सचिव )
  13. अरमान अंसारी ( युवा प्रदेश महासचिव )
  14.  हाफिज अरशद अंसारी ( युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष )
  15. अब्दुल कादिर अंसारी ( प्रदेश सलाहकार )
  16. शमसुद्दीन अंसारी ( प्रदेश कार्यकरणी सदस्य )
  17. मोहम्मद सुफियान अंसारी (जिला उपाध्यक्ष बहराइच )
  18. सुफियान अंसारी (जिला महासचिव बहराइच )
  19. अफरोज अहमद ( युवा जिलाध्यक्ष बहराइच )
  20. मोहम्मद आरिफ अंसारी ( कार्यकरणी सदस्य बहराइच )

व तमाम सदस्यों से होली व माह ए रमजान की मुबारक़ बाद पेश की,

ब्यूरो रिपोर्ट 
समी अहमद ' कबीर

संपादक - K सन्देश 24

फाइल फोटो : कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu