- फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयों देश में साथ आ रहे दो पर्व की मुबारक़बाद पेश की
- होली व रमजान को भाईचारे के साथ सम्पन्न होने की कामना
- दोनों त्यौहार को अपने पर्व की तरह मनाये
- आपसी भाईचारे को बनाये रखे
- सरकार द्वारा पारित गाइड लाइन का पालन करें
- तेज़ आवाज में DJ व मस्जिद में स्पीकर न बजाये
- रमजान के मौक़े पर अपने परेशान पडोशियों की मदद करें
कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा भाईचारे का सन्देश देना ही हमारा कर्तव्य है : रफ़ी अंसारी ( प्रदेश उपाध्यक्ष )
कोठवल कलां फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रफ़ी अंसारी ने मीडिया कर्मी व प्रदेश मीडिया प्रभारी समी अहमद ' कबीर से राब्ता करते हुए जानकारी दी की कोठवल कलां फाउंडेशन समाज में फैली नफरतों को खत्म करेंगा व भाईचारे का मिशाल पेश करेगा! फाउंडेशन का उद्देश्य सामाजिक कार्यों को बिना भेदभाव बढ़ावा देना है व सभी पदाधिकारियों की सहमति से पूरे जिले व प्रदेश में बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यों को करना है,
भाईचारे को संज्ञान में रखकर हम कार्य करेंगे,सभी अहले वतन को होली व रमजान की मुबारक़ बाद धन्यवाद
मेडिकल कैम्प सम्बंधित कार्यों को फाउंडेशन के माध्यम से इलाकों में लगाने की तैयारी हो रही है जल्दी ही मुफ्त मेडिकल कैम्प लगवाए जायेंगे : डॉक्टर कफील अहमद ( प्रदेश अध्यक्ष )
कोठवल कलां फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कफील ने मीडिया कर्मी समी अहमद कबीर को जानकारी देते हुए कहा की फाउंडेशन की विचारधारा बहुत ही सुलझ है, हम समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति से जल्दी ही इलाकों में मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन करेंगे व जनसेवा को एक नया संदेश देंगे सभी देशवासियो को होली व रमजान की दिली मुबारक़ बाद
सभी पदाधिकारियों द्वारा होली व माहे रमजान की दिली मुबारक़ बाद व अभिनन्दन,
कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है -
- डॉक्टर अब्दुल रहमान अंसारी ( प्रदेश कोषाध्यक्ष )
- इस्तियाक अहमद ( प्रदेश संस्थापक )
- कारी कबीरुद्दीन अंसारी ( प्रदेश प्रबंधक )
- मोहम्मद सलमान अंसारी ( प्रदेश महासचिव )
- रिजवान अंसारी ' रिज्जू ' ( प्रदेश संयोजक )
- वकील अंसारी ( प्रदेश संरक्षक )
- सभी अहमद ' कबीर ( प्रदेश मीडिया प्रभारी )
- हबीबउर रहमान ( युवा प्रदेश अध्यक्ष )
- शफीक अंसारी ' गुड्डू ( प्रदेश प्रभारी )
- रिजवान अहमद ( प्रदेश उप सचिव )
- तालिब अंसारी पत्रकार ( प्रदेश संयुक्त सचिव )
- नूर अहमद अंसारी ( प्रदेश सचिव )
- अरमान अंसारी ( युवा प्रदेश महासचिव )
- हाफिज अरशद अंसारी ( युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष )
- अब्दुल कादिर अंसारी ( प्रदेश सलाहकार )
- शमसुद्दीन अंसारी ( प्रदेश कार्यकरणी सदस्य )
- मोहम्मद सुफियान अंसारी (जिला उपाध्यक्ष बहराइच )
- सुफियान अंसारी (जिला महासचिव बहराइच )
- अफरोज अहमद ( युवा जिलाध्यक्ष बहराइच )
- मोहम्मद आरिफ अंसारी ( कार्यकरणी सदस्य बहराइच )
व तमाम सदस्यों से होली व माह ए रमजान की मुबारक़ बाद पेश की,
ब्यूरो रिपोर्ट
समी अहमद ' कबीर
संपादक - K सन्देश 24फाइल फोटो : कोठवल कलां फाउंडेशन उत्तर प्रदेश