बहराइच AIMIM ने बिजली, सफाई, पानी के समस्या संबंध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


फाइल फोटो : बहराइच AIMIM टीम 


बहराइच / उत्तर प्रदेश 


ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद ' कबीर 

संपादक - K सन्देश 24


ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी की बहराइच कार्यकरणी द्वारा जिलाध्यक्ष फिरोज बागवान व जिला सचिव व वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद इलियास हाशमी द्वारा जिलाधिकारी बहराइच के कार्यालय पर बिजली, पानी, साफ सफाई के संबंध में ज्ञापन दिया गया,. 



AIMIM सदस्यों द्वारा इस्लामिक पाक महीने माहे रमजान में आवाम को कोई दिक्कत न हो इसलिए बहराइच टीम 4 नंबर वार्ड सभासद बक्सीपुरा मनीराम भास्कर व मोहम्मद हमजा खान, मोहम्मद इरशाद नगर अध्यक्ष बहराइच, सुवाम अख्तर, मुदस्सिर, साहिल व तमाम अन्य पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया 


नियमित तरीके से नहीं होती है साफ सफाई : मनीराम भास्कर सभासद वार्ड नंबर 4


मीडिया कर्मी समी अहमद कबीर को जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 4 बक्सीपूरा के सभासद मनीराम भास्कर ने कहाँ की प्रसासन द्वारा तैनात सफाई कर्मी नियमित सफाई करने में असफल साबित हो रहे है, आने वाले पर्व होली व रमजान के अवसर पर ऎसी गंदगी सोंचने का विषय है, हम जिलाधिकारी को ज्ञापन दें रहे है उम्मीद करते है की जल्दी ही साफ सफाई को व पानी बिजली समस्याओ को प्रसासन संज्ञान में लेगा

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu