पति छोड़ सकती हूँ परन्तु इंस्टाग्राम व फेसबुक नहीं,

 अनोखा मामला : बिहार 


बिहार के कटिहार जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह अपने पति को छोड़ सकती है, लेकिन इंस्टाग्राम पर फोटो डालना नहीं छोड़ेगी. मामला पुलिस से होते हुए परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा, पति ने शिकायत की कि मेरी पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है और पारिवारिक जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर रही है. इस वाकये ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि, क्या सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव हमारे रिश्तों को कमजोर कर रहा है. क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म की लत हमारी पारिवारिक संरचना को नुकसान पहुंचा सकती है.


मामला जब पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, तो वहां काउंसलिंग के दौरान पति ने यह बात रखी कि मेरी पत्नी मेरे साथ समय नहीं बिताती और हमेशा ऑनलाइन रहती है.पति का आरोप है कि पत्नी अनजान लोगों से बातचीत करती है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती है. उसको परिवार की कोई परवाह नहीं है, बल्कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताती है.


क्या कहा पत्नी ने?


पुलिस ने महिला से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि सोशल मीडिया मेरा निजी मामला है. मुझे अपनी तस्वीरें पोस्ट करने का पूरा हक है. उसने साफ कहा कि वह अपने पति को छोड़ सकती है, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तस्वीरें डालना नहीं छोड़ेगी.


समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी

केन्द्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि सोशल मीडिया से लोगों को फायदा पहुंच रहा है तो कई लोगों की मानसिकता पर भी दुष्प्रभाव हो रहा है. सोशल मीडिया के कारण लोगों के बसे हुए परिवार बिखर रहे हैं और पति व पत्नी के रिश्ते भी टूट रहे हैं. दीपक ने बताया कि महिला को काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी, और कहने लगीं चाहे कुछ भी हो जाए वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नहीं छोड़ेंगी. इसके लिए वो पति और परिवार को त्यागने के लिए भी तैयार हैं. जब दोनों के बीच आपस में कोई सुलह नहीं हुई तो केन्द्र ने दोनों को वापस भेज दिया. केन्द्र में 32 मामलों की सुनवाई हुई. जसमें से 10 मामले निष्पादित किए गए.


ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर 

संपादक - K सन्देश 24

फेसबुक की दीवानी महिला : परिवार टूटने के कगार पर 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu