पत्रकारों ने एसडीएम,सीओ को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग


एक करोड की आर्थिक सहायता, परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाये : सुनील कुमार गुप्ता 


बहराइच। 


उपजिलाधिकारी कैसरगंज को ज्ञापन देते पत्रकार बंधु : सुनील कुमार गुप्ता ( वरिष्ठ पत्रकार )


सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम व सीओ कैसरगंज कैसरगंज को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की

पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष के.के.मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद व क्षेत्राधिकारी रबी खोखर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारे को फांसी,मृतक पत्रकार के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा,पत्रकार के परिवार की सुरक्षा,मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरका तर्ज मेंरी नौकरी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।इस अवसर पर सतेन्द्र शुक्ला,दीपभान सिंह,प्रदीप जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, उत्तम वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, पत्रकार केपीपीएन न्यूज़ तथा खबरों पर पैनी नजर दैनिक पेपर एस.के.गुप्ता, पुत्तीलाल यादव,राम कृपाल यादव,आसुतोष सिंह समेत पत्रकार उपस्थित रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर 

संपादक - K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu