![]() |
बच्चों ने फूल की पंखुड़ियों से खेली होली। |
अजीजपुर / फखरपुर ( बहराइच )
रिपोर्ट - तौहीद आलम पत्रकार
जानकारी अनुसार विकास क्षेत्र फखरपुर के
यूनिक पब्लिक स्कूल अजीजपुर में आज दोपहर बाद अवकाश होने से पहले अबीर गुलाल एवं फूलों की पंखुड़ियां से होली खेल कर सभी संप्रदाय जाति व धर्म के लोगों को एक संदेश दिया कि यदि फूलों की पंखुड़ियां से होली खेली जाए तो किसी धर्म को हमारी तरफ से आहत भी नहीं पहुंचेगी तथा प्यार से हम सभी भारतीत्व का परिचय देते हुए अमन चैन से त्यौहार का आनंद भी ले सकते हैं तथा किसी के कपड़े भी खराब नहीं होंगे। इस दौरान विद्यालय में मौजूद सभी छात्रों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार शुक्ला ने कहा कि हम सभी जाति धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर देखें तो पहले मानव हैं तथा भारतीय हैं हम सभी भारत मां की संतान हैं इसलिए भाई-भाई हैं हम सभी देखें तो गाय भैंस बकरी अलग-अलग किस्म के जानवर हैं लेकिन सभी का दूध एक जैसा होता है यदि इन जानवरों का दूध एक में मिला दिया जाए उसके बाद अलग करने का प्रयास किया जाए तो निरर्थक ही होगा इसी भांति हम सभी श्वास एक जैसी लेते हैं जल एक जैसा पीते हैं तथा हम सभी का लहू भी एक जैसा है ठीक उसी तरह जब किसी को चिकित्सालय मैं बीमारी के दौरान खून की आवश्यकता पड़ती है तब हम सभी ब्लड बैंक में खून लेने जाते हैं तो यह नहीं पूछते की यह खून किस जाती धर्म या संप्रदाय का है जब हम सभी जन्म लेते हैं तो भी एक ही जैसे होते हैं फिर हम अलग कैसे हो सकते इसलिए हमें चाहिए कि हम सभी भारतीय होने के नाते एक दूसरे का सहयोग करें तथा मिलजुल कर सभी के त्यौहार का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए।
ब्यूरो रिपोर्ट -
समी अहमद ' कबीर
संपादक - K सन्देश 24