गांव की बदहाल कच्ची सड़क पर पक्की सड़क निर्माण की मांग

फाइल फोटो : बदहाल सड़क व नालिया ( गोण्डा )


बदहाल सड़को हाल बेहाल, नालिया दें रही है गवाही, मामला करनेलगंज ' जिला गोण्डा का है, 

दिनांक - 20/03/2025

करनैलगंज, गोंडा। 


कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवार के ग्रामीणों ने फरियाद कर कच्ची सड़क पर पक्की सड़क निर्माण की मांग की है, बताया है कि काफी वर्षों से कच्ची सड़क खराब है लेकिन किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान मार्ग निर्माण की ओर नहीं है। ग्रामीणों  ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव के प्रधान तथा जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में कई बार निवेदन किया गया, फिर भी खड़ंजा अथवा पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया, जब भी वर्षा होती है कच्ची सड़क से हम सभी ग्रामवासी को गुजरना होता है काफी मशक्कत करनी पड़ती है अगर हमारे मोहल्ला में किसी का देहांत हो जाए उसे श्मशान ले जाने में काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है तथा मोहल्ले में किसी महिला का डिलीवरी है तो एंबुलेंस कच्ची सड़क होने के वजह से नहीं पहुंच पाती है इसके अलावा बच्चों को विद्यालय जाने में भी बाधा उत्पन्न रहती है, गड्ढे होने की वजह से बच्चों ने भी विद्यालय जाने से मना कर दिया है जिससे ग्रामीणों में चिंतक स्थित बनी हुई है ग्राम वासियों का कहना है कि बिना सड़क उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, पूर्व में ग्राम निवासी मोहम्मद राउफ उर्फ पन्नू ने भी जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिले की तेज तर्रार डीएम साहिबा को पत्र भेजकर मोहम्मद राउफ उर्फ पन्नू ने पक्की सड़क अथवा खड़ंजा निर्माण की गुहार लगायी है 

ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर ( संपादक / लेखक )

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu