.jpg)
फाइल फोटो : शिकायत पत्र
बहराइच: होली के दिन युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, जान से मारने की धमकी
.jpg)
फाइल फोटो : शिकायत पत्र
मामला - हुजूर पुर इलाके का है ' डरा सहमा परिवार,
ब्यूरो रिपोर्ट -
अशोक कुमार मिश्रा (रिपोर्टर्) K SANDESH 24
बहराइच। होली के दिन हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदरा (खुशहालपुरवा) में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हमलावर अब उन्हें धमका रहे हैं और सत्ता से जुड़े होने का दावा कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 मार्च की रात करीब 9 बजे पिंकी सिंह का पुत्र सूर्यांश सिंह उर्फ रौनक होली स्थल पर लकड़ी डालने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही मोहित सिंह, रोहित सिंह (पुत्रगण बलभद्र सिंह) व कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में सूर्यांश के सिर में गंभीर चोट आई और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी घाव लगे। मौके पर हल्ला-गुहार मचने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
परिजनों ने मामले की सूचना हुजूरपुर थाने में दी, जहां से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी चिरैय्या टांड भेजा गया। पीड़िता का आरोप है कि जब वे इलाज में व्यस्त थे, तभी हमलावरों के भाई उत्तम सिंह ने सुलह का दबाव डालना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने खुद को हिंदूवादी संगठनों और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा बताते हुए कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
पीड़िता का कहना है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर मामला वापस नहीं लिया गया तो वे गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाकर पूरे परिवार को जेल भिजवा देंगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी का संबंध बहराइच के कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से है, जो ब्लैकमेलिंग जैसे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं।
घटना को लेकर स्थानीय थाना हुजूरपुर में एफआईआर संख्या 0068/2025 दर्ज की गई है, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि संगीन अपराध के बावजूद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक से पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्रसासन से न्याय कि उम्मीद,: