कैसरगंज ,बहराइच
भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन ने संगठन विस्तार के तहत रईस अहमद सिद्दीकी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। यह घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर की गई।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद हसनैन खान, प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद आलम, मंडल प्रभारी धर्मचंद महेश, कमाले खां, इश्तियाक खान, सत्रोहन लाल विश्वकर्मा, अजीजुल हक, मोहम्मद नसीम ब्लॉक उपाध्यक्ष कैसरगंज समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की गई और किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई। रईस अहमद सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि वह किसानों के अधिकारों की रक्षा और उनके हक की लड़ाई के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने संगठन की मजबूती और किसानों की आवाज को बुलंद करने का संकल्प लिया।संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी रईस अहमद सिद्दीकी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में किसान हित में कार्य करने की उम्मीद जताई। इस नियुक्ति से क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है।
![]() |
फाइल फोटो : नियुक्ति पत्र देते हुए भाकियू भानू के वरिष्ठ पदाधिकारी : बहराइच |
कौन है रईस अहमद सिद्दीकी ' आये जानकारी विस्तार से प्राप्त करें,
मीडिया कर्मी व संपादक समी अहमद कबीर के जानकारी के अनुसार रईस अहमद सिद्दीकी जिला बहराइच के एक सामाजिक कार्यकर्ता है, और कई जमीनी कार्यों पर खुलकर जनमानस के बीच में आये है, कोरोना काल में कैसरगंज व जरवल के इलाकों में मदद करते दिखाई दिए थे जिससे उनको कोरोना कॉल में कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है,
अपनी सरल व मनमोहक छवि के लिए जाने जाते है रईस अहमद सिद्दीकी : समी अहमद ' कबीर
लेखक व पत्रकार समी अहमद कबीर ने बताया कि रईस अहमद सिद्दीकी अपनी सरल व व्यवहारिक स्वाभाव के लिए जाने जाते है,
भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के सभी पदाधिकारियों का व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूँ, मै संगठन में पूरी लग्न से जिम्मेदारी निभाउंगा : रईस अहमद सिद्दीकी ( राष्ट्रीय सचिव )
मीडिया कर्मी से राब्ता करते हुए, रईस अहमद सिद्दीकी ने बताया कि मै भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे इस सम्मान जनक पोस्ट पर नियुक्ति प्रदान कि! मै पूरी निष्ठा व लग्न से किसानों के हित में व संगठन के मजबूती के लिए सदैव कार्य करूँगा व हमेशा तैयार रहूँगा,
सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का तहेदिल से आभार,
आपका -
रईस सिद्दीकी ( भारतीय किसान यूनियन - भानू )
राष्ट्रीय सचिव
ब्यूरो रिपोर्ट ' समी अहमद' कबीर