ग्राम पंचायत सहायक कि लापरवाही, ससुराल से देतीं है मायके के पंचायत भवन में ऑनलाइन हाजरी

दो बार कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं हुई समीक्षा मीटिंग में शामिल 

ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी कि मिलीभगत से ससुराल में बैठकर, मायके के पंचायत भवन से आ रही है तनख्वाह 



मामला फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुंडासपारा का है ' प्रसासन द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाब


कुंडासपारा / बहराइच 

ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर ( संपादक ) K सन्देश 24

फाइल सूंची : सभी चिन्हित पंचायत सहायक कर्मियों का ब्यौरा 


जनपद बहराइच के विकासखंड फखरपुर अंतरगर्त ग्राम पंचायत कुंडासपारा में एक बहुत ही गंभीर मामला मीडिया कर्मी के संज्ञान में आया है, जिसमे पंचायत सहायक श्रीमती प्रिया सिंह पुत्री सुनील सिंह जो कुंडासपारा के निवासी है उनकी तैनाती कुंडासपारा में ही हुई थी, सब सही सही चल रहा था फिर श्रीमती प्रिया सिंह ( पंचायत सहायक ) कि शादी करनेलगंज जिला गोण्डा में हो गई, अब वो अपने ससुराल में स्थायी रूप से रहती है, लेकिन जो पद पर वो तैनात है, उसका भी फायदा उठा रही है,

क्या है पूरा मामला, आइये विस्तार से पढ़े,-


गाँव व इलाके के कुछ लोगों ने पंचायती राज विभाग में गुजारिश कि कुंडासपारा ग्राम पंचायत कि पंचायत सहायक श्रीमती प्रिया सिंह करीब 6-7 महीनों से पंचायत भवन पर नहीं आयी है, और उनकी जगह हाजरी उनके मायके से कोई ऑनलाइन लगा देता है, इस पूरी मामले में पूरी मिलीभगत सेक्रेटरी महेश जायसवाल व ग्राम प्रधान मोहम्मद तारिक कि बताई जा रही है, प्रसासन द्वारा दिनांक 31 दिसम्बर 2024व 21/02/2025 को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया लेकिन प्रिया सिंह के साथ साथ कई गांव के ग्राम पंचायत सहायक समीक्षा मीटिंग में गैर हाजिर रहे,


उठ रहे है प्रसासन व जनप्रतिनिधि के कार्यशैली पर मिलीभगत के सवाल -

मीडिया कर्मी को ज़ब इसकी जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने गांव के कुछ लोगों से मामले कि जानकारी लीं जिसमे जो बात निकल कर आयी वो हैरान कर देने वाली है,

कुंडासपारा के ग्राम पंचायत सहायक जो अभी गोण्डा जिला कि निवासनी है और यहां से अपने मायके से बिना डुइटी किये तनख्वाह ले रही है, इस मिलीभगत में सेक्रेटरी महेश जायसवाल व मौजूदा ग्राम प्रधान मोहम्मद तारिक का पूरा हाथ बताया जा रहा है जिनकी निगरानी में ऐसा भ्र्ष्टाचार पनप रहा है,


गाँव वालों कि प्रसासन से मांग -


प्राप्त सूत्रों के अनुसार कुंडासपारा के ग्रामीणों ने पंचायतीराज पोर्टल पर पंचायत सहायक श्रीमती प्रिया सिंह को हटाने कि मांग कि है, फिलहाल गांव में पंचायत सहायक कि गैर मौजूदगी में काफी रोष देखने को मिल रहा है 


अब देखना ये है कि प्रिंट मीडिया व डिजिटल मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर क्या प्रसासन करवाई करेगा या फिर ये मामला भी ठंडे बसते में डाल दिया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu